Bilaspur: महिला कर्मी ने अधिकारी पर लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप, विभाग के महिला सेल सहित DGP को लिखा पत्र
Bilaspur News एक महिला कर्मी ने अपने ही विभाग के एक अधिकारी के विरुद्ध शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस बारे में पुलिस थाना भराड़ी में लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

बिलासपुर, जागरण संवाददाता।
एक महिला कर्मी ने अपने ही विभाग के एक अधिकारी के विरुद्ध शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस बारे में पुलिस थाना भराड़ी में लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।महिला कर्मी ने आरोप लगाया कि गत 20 जनवरी को वह एक पशु मालिक के घर पर पशु को कृत्रिम गर्भाधान करने के लिए जा रही थी। इतने में कथित तौर पर नशे में धुत्त आरोपित अधिकारी उसके कमरे में आया तथा उससे पूछा कि वह कहां जा रही है। इसके बाद वह कमरे से बाहर निकल कर कार्यालय के गेट के पास पहुंची तो आरोपित ने उसे जाने से मना किया, लेकिन वह निकल गई।
आरोपित ने उसका हाथ पकड़ा और बाद में पैर
इतने में थोड़ी दूर जाने पर आरोपित गाड़ी लेकर आया और उसे गाड़ी में बैठने को कहने लगा। आरोपित की हालत को देखते हुए गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। इस पर आरोपित ने उसका हाथ पकड़ा और बाद में पैर पकड़ लिए। बेइज्जती के डर से वह गाड़ी में बैठ गई और आरोपित उसे नेशनल हाईवे से बाहर एक गांव की सड़क पर ले गया और रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस पर उसने कई बार गाड़ी से उतरने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी लाक होने की वजह से वह बाहर नहीं उतर पाई।
महिला कर्मी का आरोप है कि आरोपित उसके साथ कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। उसने आरोपित को बातों में उलझाकर मुख्य सड़क तक लाने का प्रयास किया और मुख्य सड़क पर आरोपित को धमकी दी कि यदि उसने उसे गाड़ी से नहीं उतारा तो वह शोर मचाएगी।
शिकायतपत्र भेजने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
इस पर वह जबरदस्ती वहां पर उतर गई। अपने साथ घटित इस घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। 23 जनवरी को विभाग के महिला सेल और डीजीपी को शिकायतपत्र भेजा, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।