Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghumarwin Fraud Case: सेना का जवान बताकर कार बेचने के नाम पर युवक से ठगे 1.68 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 09:53 AM (IST)

    Ghumarwin Fraud Caseभराड़ी थाना के तहत एक युवक आनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। युवक से करीब पौने दो लाख रुपये की ठगी की गई है। युवक से कार खरीदने के नाम पर ठगी हुई। युवक ने फेसबुक पर गाड़ी बेचने के लिए आल्टो कार के फोटो देखे।

    Hero Image
    युवक से कार खरीदने के नाम पर ठगी हुई।

    घुमारवीं, जागरण संवाददाता। भराड़ी थाना के तहत एक युवक आनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। युवक से करीब पौने दो लाख रुपये की ठगी की गई है। युवक से कार खरीदने के नाम पर ठगी हुई।

    युवक ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने दो दिन पहले फेसबुक पर गाड़ी बेचने के लिए आल्टो कार के फोटो देखे। गाड़ी की नंबर प्लेट पर हिमाचल का नंबर था। गाड़ी बेचने वाले ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया। और  व कहने लगा कि वह गाड़ी बेचना चाहता है। ठगी करने वाले ने गाड़ी की आरसी भी भेजी, जिस पर कांगड़ा का पता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त व्यक्ति ने खुद को कांगड़ा का बताया व उसने आर्मी का कैंटीन कार्ड भी सेंड किया। इसके बाद एक लाख 68 हजार रुपये में गाड़ी का सौदा तय हो गया। ठगी करने वाले व्यक्ति ने पहले तीन हजार रुपये सिक्योरटी के नाम पर मांगे, युवक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए।

    आल्टो कार को ट्रक में लोड करते हुए दिखाया

    इसके बाद सर्विस टैक्स तथा आरटीओ के नाम पर अलग से पैसे मांगे जो युवक ने सेंड कर दिए। इसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने एक फोटो भेजा, जिसमें आल्टो कार को ट्रक में लोड करते हुए दिखाया गया था। उसने कहा कि आपकी गाड़ी यहां से भेज दी गई है, जल्द ही गाड़ी आपके पास पहुंच जाएगी।

    युवक ने पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। दो दिन तक गाड़ी न पहुंचने के बाद युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। इस संदर्भ में भराड़ी थाना प्रभारी राजेश ने कहा कि युवक की तरफ से ठगी की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Manali News: अटल टनल के नार्थ पोर्टल के पास हिमस्खलन से 11 घंटे बंद रहा केलंग मार्ग, सड़क बहाली में जुटा बीआरओ