Yamunanagar News: 115 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार, दो मामले पहले भी हैं दर्ज
कलानौर बार्डर पर देर रात 115 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपित के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं। अब आरोपित को दो दिन की रिमांड पर लिया गया। आरोपित की पुलिस को एक माह से तलाश थी।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। देर रात टीम ने कलानौर बार्डर पर चेकिंग करते हुए 115 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव हबीबपुर निवासी जुनैद को पकड़ा है। सेल ने स्मैक की इतनी मात्रा के साथ यह पहला मामला पकड़ा गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित जुनैद की पुलिस को एक माह से तलाश थी। वह एनडीपीएस के दो अन्य केसों में भी फरार चल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित एक वर्ष से स्मैक की तस्करी कर रहा था।
Yamunanagar: कोहरे व धुंध के कारण रोडवेज विभाग अलर्ट शीशे करवाए दुरुस्त, लगवाई रिफ्लेक्टर टेप
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि उनकी एंटी नारकोटिक सेल की टीम को सूचना मिली थी कि जुनैद स्मैक लेकर जिले में आएगा। जिस पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बार्डर पर चेकिंग करते हुए जुनैद को बाइक सहित पकड़ा। मौके पर डयूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई।
आरोपित पर दो मामले पहले भी दर्ज हैं
आरोपित जुनैद पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में भी आरोपित हैं। 14 दिसंबर 2022 को शहर यमुनानगर थाना में 20 ग्राम स्मैक व नौ जनवरी को शहर जगाधरी थाना में दस ग्राम स्मैक के साथ आरोपित पकड़े गए थे।
पुलिस ने भगोड़ा घोषित आरोपित को किया काबू
थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने भगोडा घोषित आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि भगोड़े आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। टीम ने डेहा बस्ती कांसापुर निवासी कामेश उर्फ गंढू को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित चोरी के केस में भगोड़ा घोषित किया गया था।
आर्म्स एक्ट के केस का आरोपित प्रोडक्शन रिमांड पर
सीआइए टू की टीम ने देहरादून जेल से लेदी निवासी सौहार्द शिवम को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोपित पर पहले भी एक दर्जन मामले दर्ज हैं। जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। सीआइए टू की टीम ने 20 नवंबर 2022 को रुकाली निवासी रवि को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया था कि वह अवैध हथियार सौहार्द से लेकर आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।