Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar: कोहरे व धुंध के कारण रोडवेज विभाग अलर्ट शीशे करवाए दुरुस्त, लगवाई रिफ्लेक्टर टेप

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 08:42 AM (IST)

    बढ़ती ठंड को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सर्दी से बचाव के निर्देश दिए हैं। बस के टूटे शीशों की मरम्‍मत करवा दी गई है। वहीं ठंड से बचाव के सभी तरीके अपनाए गए हैं। बस को धीमी गति से चलाने के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    कोहरे व धुंध के कारण रोडवेज विभाग अलर्ट शीशे करवाए दुरुस्त, लगवाई रिफ्लेक्टर टेप

     जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कड़ाके की सर्दी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन अलर्ट हो गया है। एक ओर जहां सभी चालकों को बसें धीमी चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं बसों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई हैं ताकि कोहरे के सीजन में हादसे की संभावना को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त हर गाड़ी के शीशों की मरम्मत करवा दी गई है। रोडवेज की बसों की खिड़कियों के शीशे पूरी तरह से ठीक करा दिए गए हैं। जिससे यात्रियों का भी ठंड से बचाव हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala: एसएचओ ने रामू से पूछा, दीवार क्यों फांद रहे थे, जवाब-मैंने सोचा दूसरी ओर उत्तर प्रदेश है

    दैनिक जागरण टीम ने रोडवेज बसों में व्यवस्थाओं की जांच की। टीम ने रोडवेज की 32 बसों में पड़ताल की। सभी में व्यवस्था ठीक मिली। प्रत्येक बस की खिड़की दुरस्त थी। किसी भी बस का शीशा टूटा नहीं था। रोडवेज के चालकों ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पहले ही सभी खिड़कियां ठीक करा ली गई थी। इससे यात्रियों को भी दिक्कत नहीं होगी।

    बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाई गई हैं। जिससे घने कोहरे में दुर्घटनाओं का खतरा न रहे। इसके साथ ही बस चालकों को निर्धारित गति में ही बस चलाने के आदेश दिए गए हैं। अक्सर घने कोहरे में गति अधिक होने से दुर्घटना होने का खतरा रहता है।

    निजी वाहनों को लेकर भी प्रशासन गंभीर

    निजी वाहनों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। डीसी राहुल हुड्डा ने इस संबंध में निजी वाहन चालकों को अपील की है कि वह अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि धुंध के समय में रिफ्लेक्टर टेप न होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। वाहन पर रिफ्लेक्टर लगा होना जरूरी भी है, क्योंकि रात के अंधरे में कई रास्तों पर रोड लाइट नहीं होने के कारण ये रिफ्लेक्टर ही पीछे से आने वाले वाहन को दूरी से ही आगे वाहन होने का संदेश देता है।

    Ambala News: डिप्टी मेयर की आस कर दी पूरी, सीनियर की रही अधूरी

    वाहनों की नंबर प्लेट के साथ आगे और पीछे एक चमकीली टेप को लगाया जाए तो रात को हेडलाइट्स की रोशनी पड़ऩे पर टेप चमक जाएगी और यह आभास हो जाएगा की सामने कोई वाहन खड़ा है और चालक सतर्क भी हो जाएगा। आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट, तिपहिया और ट्रैक्टर-ट्राली सहित सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाई जाए।

    डीसी राहुल हुड्डा ने चालकों से किया आह्वान

    वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं, धुंध के समय में रिफ्लेक्टर टेप न होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

    comedy show banner
    comedy show banner