Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar: हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ग्रामीणों ने किया रोड जाम, आरोपी सहित प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

    By Avneesh kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 05:51 PM (IST)

    यमुनानगर के बूड़िया थाना क्षेत्र के गांव जयरामपुर निवासी शहजाद ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद ग्रामीणों ने आरो ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ग्रामीणों ने किया रोड जाम।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। बूड़िया थाना क्षेत्र के गांव जयरामपुर निवासी शहजाद ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी, जिससे रोष फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने जयरामपुर में रोड पर जाम लगा दिया। आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पूर्व सरपंच प्रमोद की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे थाने से ही जमानत दे दी गई। वहीं, जाम लगाने के आरोप में जयरामपुर के नितिश, काला, नितिन, अभिषेक सहित अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया।

    आरोपी ने हिंदुओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    गांव जयरामपुर निवासी शहजाद किसी मदरसे में रहता है। उसने हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाई। यह वीडियो वायरल होते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वीडियो से समाज में सौहार्द बिगड़ता है। शहजाद पहले भी इस तरह की वीडियो बना चुका है।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh: 'मेरा एक ही जवाब BJP सभी सीटों पर खिलाएगी कमल', बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने पर बोले बिप्लब कुमार देब

    गिरफ्तारी के बाद शांत हुए ग्रामीण

    उसकी वजह से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। इस तरह की वीडियो से क्षेत्र में दंगा फसाद होने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। इसलिए आरोपित पर कार्रवाई की जाए। वहीं, रोड जाम करने की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। बूड़िया थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया। लगभग एक घंटे तक ग्रामीणों ने जाम लगाए रखा। बाद में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

    ग्रामीणों पर भी केस दर्ज

    इस दौरान रोड जाम करने वाले ग्रामीणों पर भी केस दर्ज हुआ है। ईएसआई गुलशन की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों ने लगभग 45 मिनट तक रोड जाम रखा। जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई।

    ये भी पढ़ें: Kaithal: मोबाइल छीनकर फैक्ट्री कर्मचारियों को बनाते थे बंधक, फिर देते थे डकैती को अंजाम, आठ आरोपी गिरफ्तार