Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh: 'मेरा एक ही जवाब BJP सभी सीटों पर खिलाएगी कमल', बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने पर बोले बिप्लब कुमार देब

    हरियाणा के लोकसभा चुनाव का प्रभार मिलने के बाद पार्टी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पत्रकार वार्ता में सभी 10 सीटों को जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी तरह सवाल पूछ लें मेरा एक ही जवाब है कि बीजेपी सभी 10 सीटों को जीतेगी। साथ ही जनता की योजना के लाभ में किसी तरह का व्यवधान आता है तो उसे पार्टी तुरंत दूर करती है।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 27 Jan 2024 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने के बाद बिप्लब कुमार देब ने हरियाणा की सभी सीटें जीतने का किया दावा।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा और लोकसभा चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी चुनाव प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि राज्य में भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। भाजपा के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता की सोच यही है कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की झोली में डालनी हैं।

    उन्होंने कहा कि मीडिया किसी भी तरह से घुमा फिराकर सवाल पूछ ले। मेरा एक ही जवाब है कि भाजपा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल का फूल खिलाएगी।

    बीजेपी में हर काम होता है मंथन, विचार के बाद

    हरियाणा भाजपा के लोकसभा चुनाव का प्रभार मिलने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में बिप्लब देब ने कहा कि हमारी पार्टी की यही खासियत है कि यहां काम को सम्मान मिलता है। अगर आप काम करेंगे तो वह एक न एक दिन पार्टी की जानकारी में जरूर आएगा। किसी राज्य के पार्टी प्रभारी को उसी राज्य में लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने से जुड़े सवाल पर देब ने कहा कि भाजपा में हर काम पूरी रणनीति, विचार तथा मंथन के बाद होता है। जहां अच्छा हो रहा होता है, वहां और अच्छा किया जाता है और जहां अच्छा होने की गुंजाइश रहती है, वहां उसे अंजाम दिया जाता है।

    लोकसभा चुनाव प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के अब तक के सबसे ईमानदार, सक्रिय और मेहनती मुख्यमंत्री हैं। उन्हें संगठन से लेकर सरकार चलाने तक का पूरा अनुभव हासिल है। वह कार्यकर्ताओं के बीच में रहते हैं। केंद्र सरकार की सभी सरकारी योजनाओं को बड़े ही प्रभावशाली व मजबूत तरीके से अपने राज्य में लागू करते हैं।

    कांग्रेस पहले अपना कुनबा ही संभाल ले: बिप्लब कुमार देब

    हरियाणा सरकार की गरीब कल्याण की अंत्योदय पर आधारित योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं, इसकी चिंता हमेशा करते हैं। नियमित रूप से अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करते हैं। यदि योजना के लाभ में किसी तरह का व्यवधान है तो उसे तुरंत दूर करते हैं। जनता की पीड़ा और परेशानी तथा जरूरत को समझने वाला व्यक्ति ही इतनी मेहनत कर सकता है।

    ये भी पढ़ें: हरियाणावासियों की बल्ले-बल्ले, पंचकूला से लेकर हिसार तक सर्राटे से दौड़ेंगी बसें; नौ शहरों में शुरू होगी सिटी बस सेवा

    कांग्रेस द्वारा सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने के दावे से जुड़े सवाल पर बिप्लब देब ने कहा कि पहले वह अपना कुनबा ही संभाल लें। उनके लिए यही बहुत है। कांग्रेस के तमाम लोग अपने-अपने स्वयं के राजनीतिक हित को साधने तथा स्वयं की पहचान के संकट को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।

    राज्य की सभी सीटों पर कमल खिलाएगी बीजेपी

    भविष्य में जेजेपी के साथ भाजपा के राजनीतिक रिश्तों से जुड़े सवाल पर बिप्लब देब ने कहा कि जेजेपी हमारे साथ सरकार में है। मैं पहले भी कह चुका हूं और आगे भी कह रहा हूं कि राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा कमल का फूल खिलाएगी। इससे अधिक अगर आप कुछ कुरेदना चाहेंगे तो मेरा हर बार यही जवाब होगा कि भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 के लिए BJP का नया दांव, त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब को हरियाणा में दी एक और बड़ी जिम्मेदारी