Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal: मोबाइल छीनकर फैक्ट्री कर्मचारियों को बनाते थे बंधक, फिर देते थे डकैती को अंजाम, आठ आरोपी गिरफ्तार

    सीआईए वन की टीम ने शुक्रवार रात को चंदाना गेट से डकैती और लूटपाट करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश फैक्ट्रियों में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों से दो गाड़ियां और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

    By Sunil Kumar Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 27 Jan 2024 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    मोबाइल छीनकर फैक्ट्री कर्मचारियों को बंधक बनाकर करते थे डकैती, आठ आरोपी गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, कैथल। फैक्ट्रियों में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती और लूट करने के मामले में सीआईए-वन की टीम ने शुक्रवार रात को चंदाना गेट से आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कैथल में पांच, हिसार में एक और अंबाला में एक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों की पहचान सभी जींद जिला निवासी सुरेंद्र कुमार, गौरव, दिलबाग, विकास, हैप्पी, रोहित, प्रीतम और सागर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के समय पुलिस ने की कार्रवाई

    एसपी उपासना ने बताया कि सीआइए-वन इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम में एएसआई मुकेश कुमार की टीम शुक्रवार को चंदाना गेट पर मौजूद थी। रात के समय गाड़ियों की जांच की जा रही थी। तभी बदमाशों की गाड़ियां भी वहां आ गई और पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 के लिए BJP का नया दांव, त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब को हरियाणा में दी एक और बड़ी जिम्मेदारी

    बदमाशों से दो गाड़ियां और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण हुए बरामद

    बदमाशों से दो गाड़ियां और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद किए गए। 20 जनवरी की रात को गांव नौच और माघो माजरी स्थित फैक्ट्री में डकैती की थी। इससे पहले दिसंबर में कलायत स्थित दो फैक्ट्रियों में डकैती कर चुके थे। वे अपने साथ लाठी और डंडे रखते थे।

    सबसे पहले फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के फोन छीन लेते थे और उन्हें बंधक बना लेते थे। फैक्ट्रियों में बड़े ट्रांसफार्मर होते थे और उनमें कॉपर का तार भी ज्यादा होता था। इसके अलावा भी नकदी और अन्य सामान भी चोरी कर लिया जाता था। सभी आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh: 'मेरा एक ही जवाब BJP सभी सीटों पर खिलाएगी कमल', बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने पर बोले बिप्लब कुमार देब