Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक रोगी महिला से करा दी धोखे से शादी, जब पति को पता चला तो घरवालों ने तलाक के नाम पर मांगे 25 लाख

    हरियाणा के यमुनानगर में एक मानसिक रोगी महिला की धोखे से शादी करा दी गई। जब उसके पति को महिला की बीमारी के बारे में पता चला तो लड़की के घरवालों ने तलाक के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग कर दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके स्वजन पर केस दर्ज कर लिया है।

    By Avneesh kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    मानसिक रोगी महिला से धोखे से शादी कराने के बाद अब तलाक के लिए 25 लाख की मांग। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मानसिक रोगी तलाकशुदा महिला की धोखे से शादी करा दी गई।

    हालांकि, जब उसके पति को महिला के मानसिक बीमारी के बारे में पता चला, तो लड़की के घरवालों ने तलाक कराने करने नाम पर 25 लाख रुपये की डिमांड कर दी।

    लड़की के घरवालों ने दबाव बनाने के लिए झूठा केस भी दर्ज करा दिया गया। अब पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके स्वजन पर केस दर्ज किया है। आखिर क्या है यह पूरा मामला आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    हरियाणा के यमुनानगर में जयवीर नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे सचिन सिंह की पहले ही शादी हो चुकी थी। लेकिन पत्नी के साथ मनमुटाव रहने की वजह से दोनों के बीच तलाक हो गया था। जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति उनसे मिला। जिसने बताया कि उसकी बेटी का भी तलाक हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- 'किसी को बताया तो भूत डाल दूंगा...', दादा ने 14 वर्षीय नाबालिग को किया गर्भवती; तांत्रिक विद्या का दिखाया था डर

    वह अपनी बेटी की उसके बेटे के साथ शादी करा देगा। दोनों तलाकशुदा हैं, ऐसे में कोई अधिक दिक्कत नहीं आएगी। सब कुछ तय होने पर 12 जून 2023 को दोनों की शादी करा दी गई।

    शादी के बाद हुआ खुलासा

    शादी के बाद जब वह घर पर आई तो वह डिप्रेशन में रहने लगी। उसे डॉक्टर को दिखाया लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा। उसका अलग-अलग जगह पर इलाज कराया। बाद में राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई देहरादून में लेकर गए। जहां पर पता लगा कि महिला मानसिक रोगी है और उसके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है।

    आरोप है कि आरोपित व्यक्ति व उसके परिवार वालों ने शादी से पहले महिला की मानसिक स्थिति के बारे में नहीं बताया था। वहीं, अब वह धमकी देने लगे है कि यदि तलाक चाहते हो, तो 25 लाख रुपये देने होंगे।

    आरोप यह भी है कि इससे पहले भी आरोपित इसी तरह से शादी कराकर रुपये ऐंठ चुके हैं। आरोपितों ने सचिन और उसके परिवार के विरुद्ध भी एक झूठा केस दर्ज करा दिया है। अब वह रुपये देने का दबाव बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अपने भाई और भतीजी को बचानी चाहती हो तो...', मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी बनकर कुरुक्षेत्र की महिला से ठगे 45 लाख