'किसी को बताया तो भूत डाल दूंगा...', दादा ने 14 वर्षीय नाबालिग को किया गर्भवती; तांत्रिक विद्या का दिखाया था डर
हरियाणा के पानीपत के किला थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके ही दादा ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को तांत्रिक विद्या से उसके बीमार पिता को ठीक करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया। बार-बार विरोध करने पर आरोपी ने तांत्रिक विद्या से पिता के अंदर भूत छोड़ने की धमकी दी। नाबालिग तीन महीने की गर्भवती है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। किला थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दादा (रिश्ते में दादा का भाई) ने दुष्कर्म किया। आरोपित ने नाबालिग को तांत्रिक विद्या से बीमार पिता को ठीक करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया।
पिता के अंदर भूत छोड़ने की देता था धमकी
बार-बार दुष्कर्म का पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपित ने तांत्रिक विद्या से पिता के अंदर भूत छोड़ने की धमकी दी। मासिक धर्म न आने पर नाबालिग की हालत खराब हुई तो मां ने प्रेग्नेंसी टेस्ट से जांच की तो वह पॉजीटिव आई। जिसके बाद स्वजन ने मामले की शिकायत किला थाना पुलिस को दी, जिस पर केस दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- 'अपने भाई और भतीजी को बचानी चाहती हो तो...', मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी बनकर कुरुक्षेत्र की महिला से ठगे 45 लाख
नाबालिग तीन माह की गर्वभती
किला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि नाबालिग पानीपत के एक गांव की रहने वाली है। जबकि आरोपित दादा 42 वर्षीय राजेश किला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपित अक्टूबर में गांव गया और नाबालिग के पिता को कहा कि वह अपनी बड़ी बेटी को कुछ दिन उसके साथ भेज दे।
पिता ने कारण पूछा, लेकिन गोलमोल जवाब दे, नाबालिग को साथ ले आया। जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि बच्ची तीन माह की गर्भवती है। बच्ची का मेडिकल कराया है। कितने माह की गर्भवती है, यह जानने के लिए उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा।
आरोपित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा
स्वजन ने बताया कि आरोपित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह कई बार जेल जा चुका है और मतलौडा क्षेत्र के एक गांव के मंदिर में पूजा करता है। वह तांत्रिक क्रिया भी जानता है।
दुष्कर्म के आरोपित को मुठभेड़ में लगी गोली
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो फरीदाबाद में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपित के पैर में गोली लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार रात को ड्यूटी से घर जाते समय एक लड़की का नचौड़ी मोड़ के पास से तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़िता ने बताया कि वह ऑटो से नचौली मोड़ के पास उतरी। वहां तीन लोगों ने उसे जबरन ट्रक में डाल दिया व सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया।
बुधवार रात क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि अमृता अस्पताल के पास दुष्कर्म मामले में शामिल मुकेश व राकेश मौजूद हैं। टीम ने उन्हें सरेंडर करने को कहा। मुकेश ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायर में पुलिस की गोली मुकेश के पैर पर लगी। पुलिस ने राकेश को काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।