Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने भाई और भतीजी को बचानी चाहती हो तो...', मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी बनकर कुरुक्षेत्र की महिला से ठगे 45 लाख

    हरियाणा के कुरुक्षेत्र से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने कुरुक्षेत्र की एक महिला से 45 लाख रुपये ठग लिए। महिला के मुंह बोले भाई ने भी इस ठगी में साथ दिया। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    By Satvinder Singh Girn Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 26 Dec 2024 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    कुरुक्षेत्र की महिला से साइबर ठगों ने 45 लाख रुपये ठग लिए है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। साइबर ठगों ने कुरुक्षेत्र में एक महिला को उसके मुंह बोले भाई व भतीजी के मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने का डर दिखा कर 45 लाख रुपये ठग लिए। ठगी में मुंह बोला भाई भी शामिल था। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    पिहोवा के मोरथली फार्म निवासी नरेंद्र कौर ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके दो सगे भाई हैं। एक पुर्तगाल और दूसरा फ्रांस में रहता है। उसका पति अमेरिका में रहता है। करीब एक साल पहले उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आई थी।

    कॉल करने वाले ने अपना नाम रवि शर्मा बताया था। उसने कहा कि वह भारत का ही रहने वाला है और अब लंदन में रह रहा है। उसके बाद उनकी लगातार बातचीत होनी शुरू हो गई। बातचीत के दौरान रवि शर्मा ने बताया कि उसका लंदन के अंदर काफी बड़ा कारोबार है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में Digital Arrest की अब तक की सबसे बड़ी ठगी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर को शि‍कार बनाकर ठगे इतने लाख रुपये

    नरेंद्र कौर को बनाया मुंह बोली बहन

    इसी दौरान रवि शर्मा ने उसे अपनी मुंह बोली बहन बना लिया। 20 नवंबर को रवि शर्मा की वॉट्सऐप पर कॉल आई। रवि ने कहा कि वह अपनी बेटी खुशी, जो एक साल की है, उसके साथ नरेंद्र कौर से मिलने के लिए आ रहा है। वह दो करोड़ नकद और काफी ज्वेलरी लेकर आ रहा है।

    जिसके बाद 21 नवंबर की सुबह करीब 9:45 पर पीड़िता के वॉट्सऐप पर फिर से कॉल आई। कॉल करने वालों ने महिला को धमकाते हुए कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी बोल रहे हैं और उन्होंने उसके भाई और भतीजी को गिरफ्तार कर लिया है।

    आरोपितों ने खुद को बताया था मुंबई एयरपोर्ट का अधिकारी

    आरोपितों ने कहा कि रवि शर्मा और उनकी बेटी के पास से काफी पैसे व ज्वेलरी मिले हैं। उन्होंने रवि शर्मा की टिकट की फोटो भी वॉट्सऐप पर भेजी थी। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता से कहा कि अगर आप अपने भाई व भतीजी को छुड़वाना चाहती हैं, तो आपको टैक्स के रूप में पांच लाख रुपये जमा कराने होंगे।

    जिसके बाद आरोपितों ने नरेंद्र कौर के पास अपना खाता नंबर भेज दिया। पीड़िता ने भावुकता और डर के कारण उस खाते में पांच लाख रुपये जमा करवा दिए।

    ऐसे हुआ ठगी का खुलासा 

    बता दें कि इसके बाद पीड़िता के पास किसी प्रदीप शर्मा नाम के व्यक्ति की कॉल आई, जिसने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ उसकी काफी जान पहचान है। इसके बाद उसने महिला को अलग-अलग खातों में पैसे डालने के लिए कहने लगा। पीड़िता प्रदीप शर्मा के झांसे में आकर पैसे डलवाने लगी और इसी तरह उसके साथ कुल 45 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया गया। 

    जब नरेंद्र कौर ने किसी जानकार को टिकट व बार्डिंग पास की फोटो कॉपी दिखाई, तब जाकर उसे पता चला कि यह सब फर्जी है और इन सबने मिलकर उसके साथ 45 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।

    यह भी पढ़ें- नौकरी लगवाने और ऋण निस्तारण के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक कर चुका है डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी