Haryana News: किशोरी को ले गया युवक, विरोध में हिंदू संगठनों ने चौकी में पढ़ी हनुमान चालीसा
किशोरी के गायब होने पर उसके स्वजनों ने शाह रुख नाम के युवक पर बहला फुसलाकर किशोरी को ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले को लव जिहाद बताते हुए चौकी में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: एक कालोनी से किशोरी को शाह रुख नाम का युवक बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी के स्वजनों का आरोप है कि आरोपित के खिलाफ शिकायत देने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। केवल गुमशुदगी दर्ज कर दी गई। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बूड़िया गेट चौकी पहुंचे और मामले को लव जिहाद बताते हुए चौकी में ही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा।
5 जनवरी को 15 वर्षीय किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। स्वजनों को जानकारी मिली कि पड़ोसी मुस्लिम युवक शाह रुख भी गायब है। आरोप है कि शाहरुख ही उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपित युवक पहले भी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है।
मतांतरण पर विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
जागरण संवाददाता, कैथल: अर्जुन नगर में मतांतरण की सूचना पर रविवार दोपहर कुछ युवकों ने घर में जाकर विवाद कर दिया। युवकों का आरोप था कि घर में लोगों को जबरदस्ती बुलाकर उनका मतांतरण करवाया जा रहा है। हिंदू संगठन और सनातनी सेना से जुड़े कुछ युवा एक महिला के घर में पहुंचे थे।
उस घर में ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था। मौके पर करीब 20 महिलाएं भी थी, लेकिन महिलाओं ने यह कहा कि वे अपनी मर्जी से आई हुई हैं। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि हर रविवार को इस घर में लोगों की भीड़ जुटाई जाती है। वहीं, घर की मालकिन रीना ने बताया कि मतांतरण करने वाली कोई बात नहीं है। वह ईसाई धर्म में विश्वास रखती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।