Sirsa Call Fraud: विदेश से आई कॉल, रिश्तेदार बता किसान से ठगे तीन लाख रुपये, मामला दर्ज
विदेश से ठग की वा्टसएप कॉल आई कि मैं आप आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं और बड़ी मुसीबत में फंस गया। इसके बाद किसान ठग की बातों में आ गया। किसान ने ठग द्वारा बताए गए खाते में तीन लाख 60 हजार रुपये डलवा दिए गए।

जागरण संवाददाता, सिरसा: विदेश से ठग की वा्टसएप काल आई कि मैं आप आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं और बड़ी मुसीबत में फंस गया। इसके बाद कोटली गांव निवासी किसान कुलवंत सिंह ठग की बातों में आ गया ठग ने बड़ी होशियारी से कुलवंत सिंह को बातों में फंसा लिया।
कुलवंत सिंह ने जांचने के लिए रिश्तेदारी में फोन किया। तो पता चला जो काल आई थी। वह फर्जी काल है। इसके बाद कुलवंत सिंह के पैरों तले से जमीन खिसक गई और ठगी का अहसास हुआ।
साइबर क्राइम टीम खंगाल रही कॉल डिटेल
कुलवंत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोड़ी बाजार स्थित पंजाब नेशन बैंक के अपने खाते से ठग द्वारा बताए गए खाते में तीन लाख 60 हजार रुपये डलवा दिए गए। बताया कि ठग ने मदद मांगते हुए कहा कि मेरा पासपोर्ट और वीजा जब्त हो गया है और मुझे जमानत के लिए तीन लाख 60 हजार रुपये की जरूरत है जो कि मेरे वकील जगमोहन सिंह नंदा द्वारा मांगी गई रकम है।
यह बात आप मेरे माता पिता एवं मेरे किसी रिश्तेदार को मत बताना। इस तरह की बातों में फंसा कर ठग लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और साइबर क्राइम टीम वा्टसएप काल की डिटेल खंगाल रहे है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आवाज को नहीं पहचान सका किसान
कोटली निवासी कुलवंत सिंह ने बताया कि मैं खेती करता हूं और मेरा भतीजा जसकरण सिंह यूएसए में रहता है। जब काल आई तो ठग ने कहा कि उनका झगड़ा हो गया है और आपका बच्चा फंस गया है। हालांकि उनकी कोई गलती नहीं। इसके बाद ठग ने किसी से उसकी बात भतीजा जसकरण कहते हुए कराई।
जिसमें उनको आवाज भतीजे जैसी ही लगी। जिस कारण किसान कुलवंत सिंह झांसे में आ गया। वह आवाज को नहीं पहचान सका। उन्होंने बात के दौरान यह भी कहा कि भतीजे वाले फोन पर काल नहीं करना, नहीं तो हम पकड़े जाएंगे और एक घंटे का समय दिया। जिसके बाद उन्होंने बैंक में राशि जमा करवा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।