Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa Call Fraud: विदेश से आई कॉल, रिश्तेदार बता किसान से ठगे तीन लाख रुपये, मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 04:13 PM (IST)

    विदेश से ठग की वा्टसएप कॉल आई कि मैं आप आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं और बड़ी मुसीबत में फंस गया। इसके बाद किसान ठग की बातों में आ गया। किसान ने ठग द्वारा बताए गए खाते में तीन लाख 60 हजार रुपये डलवा दिए गए।

    Hero Image
    फोन पर खुद को रिश्तेदार बता किसान से ठगे 3 लाख रूपये

    जागरण संवाददाता, सिरसा: विदेश से ठग की वा्टसएप काल आई कि मैं आप आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं और बड़ी मुसीबत में फंस गया। इसके बाद कोटली गांव निवासी किसान कुलवंत सिंह ठग की बातों में आ गया ठग ने बड़ी होशियारी से कुलवंत सिंह को बातों में फंसा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलवंत सिंह ने जांचने के लिए रिश्तेदारी में फोन किया। तो पता चला जो काल आई थी। वह फर्जी काल है। इसके बाद कुलवंत सिंह के पैरों तले से जमीन खिसक गई और ठगी का अहसास हुआ।

    साइबर क्राइम टीम खंगाल रही कॉल डिटेल

    कुलवंत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोड़ी बाजार स्थित पंजाब नेशन बैंक के अपने खाते से ठग द्वारा बताए गए खाते में तीन लाख 60 हजार रुपये डलवा दिए गए। बताया कि ठग ने मदद मांगते हुए कहा कि मेरा पासपोर्ट और वीजा जब्त हो गया है और मुझे जमानत के लिए तीन लाख 60 हजार रुपये की जरूरत है जो कि मेरे वकील जगमोहन सिंह नंदा द्वारा मांगी गई रकम है।

    यह बात आप मेरे माता पिता एवं मेरे किसी रिश्तेदार को मत बताना। इस तरह की बातों में फंसा कर ठग लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और साइबर क्राइम टीम वा्टसएप काल की डिटेल खंगाल रहे है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    आवाज को नहीं पहचान सका किसान

    कोटली निवासी कुलवंत सिंह ने बताया कि मैं खेती करता हूं और मेरा भतीजा जसकरण सिंह यूएसए में रहता है। जब काल आई तो ठग ने कहा कि उनका झगड़ा हो गया है और आपका बच्चा फंस गया है। हालांकि उनकी कोई गलती नहीं। इसके बाद ठग ने किसी से उसकी बात भतीजा जसकरण कहते हुए कराई।

    जिसमें उनको आवाज भतीजे जैसी ही लगी। जिस कारण किसान कुलवंत सिंह झांसे में आ गया। वह आवाज को नहीं पहचान सका। उन्होंने बात के दौरान यह भी कहा कि भतीजे वाले फोन पर काल नहीं करना, नहीं तो हम पकड़े जाएंगे और एक घंटे का समय दिया। जिसके बाद उन्होंने बैंक में राशि जमा करवा दी।

    comedy show banner
    comedy show banner