Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा का एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां दाखिले के लिए 'सिफारिश' भी लाइन में खड़ी, यहां एडमिशन पाना आसान नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 04 Apr 2024 01:27 PM (IST)

    राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयबिलासपुर। जो यमुनानगर जिले (Yamunanagar News) में है। जहां दाखिले के लिए कोई भी सिफारिश नहीं चलती। यहां पर अगर किसी बच्चे को दाखिला लेना होता है तो उसे एडमिशन के लिए परीक्षा देनी पड़ती है। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होती है। बात दें नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही अभिभावकों के बीच अपने बच्चों के दाखिला के लिए भीड़ उमड़ रही है।

    Hero Image
    Haryana News: राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर का स्वागत द्वार। जागरण

    दीपक प्रजापति, यमुनानगर। राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर। यह सरकारी स्कूल दूसरों से अलग है। पढ़ाई और माहौल की प्रतिस्पर्धा में निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहा है। यही कारण है कि यहां हर साल प्रवेश पाने के लिए भारी भीड़ रहती है। इतना ही नहीं कई अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए विभागीय, प्रशासनिक अफसरों और जनप्रतिनिधियों की सिफारिश कराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय स्कूल में 2300 के करीब पढ़ रहे विद्यार्थी 

    लेकिन उन्हीं बच्चों को दाखिला मिलता है, जो प्रवेश परीक्षा पास कर मेरिट सूची में स्थान बनाते हैं। वर्तमान में इस स्कूल में 2300 के करीब विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। शैक्षिक सत्र शुरू होते ही स्कूल में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी है। इससे इतर अभिभावकों की प्राय: यही सोच रहती है कि भारी भरकम फीस लेने वाले निजी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है।

    यही कारण रहता है कि बड़े निजी स्कूलों में दाखिले के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। अपने बच्चे को राजकीय स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए माता-पिता की जद्दोजहद इन दिनों कहीं नजर नहीं आती। बिलासपुर (Yamunanagar News) में ऐसा हो रहा है कि इस साल ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ सालों से हर साल इस स्कूल में दाखिले के लिए अभिभावकों की लाइन लगी रहती है।

    दो दशकों से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध

    बिलासपुर (Bilaspur Sarkari School) का यह स्कूल दो दशकों से अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों की वजह से क्षेत्र में सुप्रसिद्ध रहा है। विद्यालय के सभी अध्यापक ईमानदारी व कर्तव्य- निष्ठा से अपने कार्य में जुटे रहते हैं। अन्य गतिविधियों में भी आगे रहता स्कूलशिक्षण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यालय ने समय-समय पर अपना परचम लहराया है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: ‘चिराग’ योजना के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख; इनको मिलेगा लाभ

    विज्ञान की अलग- अलग प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदेश स्तर पर कई विद्यार्थियों ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने बुनियाद सुपर-100, की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं।

    सरकारी नौकरी में पा रहे छात्र राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले कई छात्र डाक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही यहां के छात्र विभिन्न कालेजों व इंजीनियरिग मे प्रवेश पा चुके हैं। दस वर्षों में कई विद्यार्थी सरकारी, गैर- सरकारी व सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

    शैक्षिक सत्र 2024-25 में फिलहाल छात्रों की संख्या

    कक्षा छात्र
    एक से पांच 882
    छह से आठ 670

     बिलासपुर के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिक सत्र शुरू होते ही प्रवेश के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ती है। स्कूल के शिक्षक बच्चों को पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई कराते हैं। स्कूल का रिजल्ट भी बेहतर होता है। सुमन बहमनी, जिला शिक्षा अधिकारी, यमुनानगर।

    यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल को जेल भेजने की बीजेपी ने की साजिश', जींद में अभय चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर लगाए कई आरोप