Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: मुरथल टोल प्लाजा पर दबंगों का हंगामा, मैनेजर और पुलिस को पीटा; कारों को हाइवे पर खड़ा कर लगाया जाम

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 11:06 PM (IST)

    चार कारों में सवार पगड़ीधारी युवकों ने रविवार शाम को मुरथल टोल की चार लेन को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर को हथकड़ी लगाकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मैनेजर और उनकी टीम के सदस्यों से मारपीट की।

    Hero Image
    मुरथल टोल प्लाजा पर दबंगों का हंगामा, मैनेजर और पुलिस को पीटा

    सोनीपत, जागरण संवाददता। चार कारों में सवार पगड़ीधारी युवकों ने रविवार शाम को मुरथल टोल की चार लेन को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर को हथकड़ी लगाकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मैनेजर और उनकी टीम के सदस्यों से मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी मारपीट की। खुद को यूनिवर्सल ला ग्रुप का सदस्य बताते हुए उन्होंने आइकार्ड दिखाने और इंडिया के कानून को मानने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने सभी 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उनके पास से आठ हथकड़ियां व एक कृपाण बरामद की हैं।

    चार कारों ने चार लाइनों पर किया ट्रैफिक जाम

    मुरथल टोल प्लाजा के मैनेजर दीदार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर टोल की चार लेन जाम होने की सूचना मिली। बताया गया कि चार कारें टोल की अलग-अलग लेन को जाम करके खड़ी हैं। इससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे मैनेजर ने उनको लेन से वाहनों को हटाने को कहा।

    मैनेजर और टोल कर्मचारियों को पीटने का आरोप

    इस दौरान एक पगड़ीधारी युवक ने कार से उतरकर मैनेजर को हथकड़ी लगा दीं और कार में घसीटने का प्रयास किया। इस दौरान टोल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे ने कार सवारों ने मारपीट शुरू कर दी। सूचना पाकर डायल-112 और मुरथल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपितों ने पुलिस टीम से भी मारपीट की।

    अतिरिक्त बल मंगाकर 10 आरोपितों को किया गिरफ्तार

    इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर सभी 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान आरोपितों ने टोल पर जमकर हंगामा किया और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। पगड़धारी युवक खुद को विश्वस्तरीय ग्रुप युनिवर्सल ला के सदस्य बता रहे हैं। उन्होंने खुद पर भारत का कानून लागू नहीं होने की रट लगाए रखी। मुरथल थाना पुलिस और सीआइए-2 की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Sonipat News: कौशल गैंग को चला रहा 25 हजार का इनामी कुख्यात संजीत उर्फ भगत सिंह गिरफ्तार

    चेसिस नंबरों से की जा रही कारों की जांच

    पगड़ीधारी युवकों के पास से बरामद कार वैगनआर का नंबर यूएलसीटी-22315, पोलो कार का नंबर यूएलसीटी-88822, मारुति स्विफ्ट का नंबर यूएलसीटी-22397 और एसएक्स-4 का नंबर यूएलसीटी- 3012 हैं। पुलिस उनके चेसिस नंबर से पहचान करने का प्रयास कर रही है।

    थाना मुरथल के एसएचओ इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि टोल को जाम करने और मैनेजर को अगवा करने के प्रयास की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। पगड़ीधारी युवकों ने पुलिस टीम पर भी हमला किया। खुद को युनिवर्सल ला के सदस्य बताते हुए वह इंडियन कानून नहीं मानने की रट लगाए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनकी पहचान और पता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Sonipat: पार्क में सैर कर रहे युवक को मारी गोली, चाकू से भी गोद डाला