Sonipat News: कौशल गैंग को चला रहा 25 हजार का इनामी कुख्यात संजीत उर्फ भगत सिंह गिरफ्तार
Sonipat News झज्जर के गांव कानौंदा का संजीत कुछ समय पहले ही जमानत पर आया था। उसके बाद वह फिर से वारदातों को अंजाम दे रहा था।वह कुख्यात संजीत करनाल के असंध में अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहा था।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। एसटीएफ सोनीपत की टीम ने कुख्यात कौशल के भतीजे और उसके गैंग को चला रहे 25 हजार के इनामी संजीत उर्फ भगत सिंह उर्फ मोहित को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को असंध क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसे करनाल न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। झज्जर के गांव कानौंदा का संजीत कुछ समय पहले ही जमानत पर आया था। उसके बाद वह फिर से वारदातों को अंजाम दे रहा था।वह कुख्यात संजीत करनाल के असंध में अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहा था।
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
एसपी एसटीएफ सुमित कुमार ने बताया कि एसटीएफ सोनीपत इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने 25 हजार के इनामी संजीत उर्फ मोहित उर्फ भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित कुछ दिन पहले जमानत पर आने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहा था। वह करनाल के असंध में अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगने व हत्या की कोशिश के बहुचर्चित केस में फरार चल रहा था।
हत्या और फिरौती समेत कई मामले हैं दर्ज
आरोपित संजीत कुख्यात कौशल का भतीजा है और गैंग का मुख्य व सक्रिय सदस्य है। आरोपित पर हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, अवैध हथियार रखने समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। असंध के अस्पताल संचालकों की हत्या की कोशिश के मामले में आरोपित पर पुलिस महानिदेशक ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था। आरोपित को सोमवार को करनाल के न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
मीनाक्षी अस्पताल के संचालकों पर की थी फायरिंग
असंध के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित मीनाक्षी अस्पताल में आठ जुलाई को सुबह करीब साढ़े दस बजे बुलेट बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस दौरान अस्पताल में मरीज सहमे गए थे, जबकि चिकित्सक दंपती डा. संदीप जागलान और डा. मीनाक्षी ने केबिन में छिपकर जान बचाई थी। वहां पर करीब 14 राउंड फायरिंग की गई थी। वारदात के बाद दिलेर कोटिया ग्रुप की ओर से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली गई थी। चिकित्सक पर हमले से करीब एक साल पहले विदेश में बैठे किसी युवक ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। तब चिकित्सक की शिकायत पर असंध थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें- Sonipat: पार्क में सैर कर रहे युवक को मारी गोली, चाकू से भी गोद डाला
ये भी पढ़ें- Sonipat: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर रेलवे में नौकरी पाने का आरोप
इन मामलों में नामजद रहा है आरोपी
- 8 जुलाई को असंध थाना में हत्या की कोशिश, षड्यंत्र व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज।
- 8 जुलाई, 2021 को भोंडसी में प्रिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ
- 12 फरवरी, 2019 को सदर थाना गुरुग्राम में 174-ए का मुकदमा दर्ज हुआ
- 23 जनवरी, 2019 को शिवाजी नगर गुरुग्राम में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ
- 16 अक्तूबर, 2018 को हत्या की कोशिश व रंगदारी मांगने का मुकदमा सेक्टर-50 थाना गुरुग्राम में दर्ज हुआ।
- 12 मार्च, 2017 को गुरुग्राम में हत्या की कोशिश का मुकदमा
- वर्ष 2017-18 में आरोपी ने साथियों संग मिलकर कौशल के कहने पर जमलापुरा गांव में गोली चलाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।