Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर रेलवे में नौकरी पाने का आरोप

    By Dharampal AryaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 05:11 PM (IST)

    Sonipat रेलवे के टीटीई के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उस पर झूठा शपथपत्र देकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। इससे पांच साल आयु कम दिखाकर उसने रेलवे में नौकरी प्राप्त कर ली।

    Hero Image
    Sonipat: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर रेलवे में नौकरी पाने का आरोप : जागरण

    सोनीपत, जागरण संवाददाता: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रेलवे के टीटीई के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उस पर झूठा शपथपत्र देकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। इससे पांच साल आयु कम दिखाकर उसने रेलवे में नौकरी प्राप्त कर ली। जटवाड़ा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है। शिकायत के साथ एसपी को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जटवाड़ा के रहने वाले राजपाल सिंह ने एसपी को बताया कि उनकी बेटी गीता ने बैंयापुर के रहने वाले धर्मवीर सिंह के खिलाफ नागरिक अस्पताल में शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि सरकारी स्कूल बैंयापुर और नागरिक अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार धर्मवीर की जन्म तिथि 27 दिसंबर, 1984 है। उसके बाद धर्मवीर और उसके पिता रणवीर सिंह ने झूठा शपथ पत्र देकर धर्मवीर का नाम मोहाना थानाक्षेत्र के गांव भटाना जाफराबाद में दर्ज करा दिया।

    वहां के स्वास्थ्य केंद्र से धर्मवीर का दूसरा जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया गया, जिसमें उसकी जन्मतिथि 21 अक्टूबर 1989 दिखाई गई। इसके आधार पर धर्मवीर ने रेलवे में टीटीई की नौकरी प्राप्त कर ली।

    राजपाल सिंह का आरोप है कि शिकायत के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र की जांच की गई। चीफ रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु और महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पंचकूला ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। उसके बावजूद पुलिस ने धर्मवीर सिंह और रणवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे को भी भेजी है। उसके आधार पर रेलवे विजिलेंस ने भी जांच शुरू कर दी है।

    मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने आरोपित धर्मवीर और रणवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। मोहाना थाना पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जीवाड़ा करने और झूठे कागजात तैयार करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।