Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में कार से आए दो चोर और गाड़ी के चुरा लिए चारों टायर, ईंट पर गाड़ी खड़ी कर हुए फरार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:55 PM (IST)

    सोनीपत में चोरों ने ओल्ड डीसी रोड पर एक ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी के टायर चोरी कर लिए। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक टायर खोलते हुए कैद हुए हैं। गाड़ी मालिक मनोज शर्मा ने बताया कि चालक नवीन ने गाड़ी ऑफिस के बाहर खड़ी की थी। सुबह गाड़ी ईंटों पर टिकी मिली जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है।

    Hero Image
    कार के चारों पहिए ले गए चोर, ईंटों के सहारे खड़ी मिली

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सुरक्षा को लेकर तमाम दावों के बीच शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। शहर के ओल्ड डीसी रोड पर चोरों का नया कारनामा सामने आया है। जहां चोर ट्रेवल एजेंसी की गाड़ी ले जाने में नाकाम होने पर फुर्सत से गाड़ी के पहिए उतारते हैं और सुरक्षा व्यवस्था को धता बता आराम से निकल जाते हैं। कार सुबह ईंटों के सहारे खड़ी मिली। चोर कार में सवार होकर आए थे, जो टायर चुराकर फरार हो गए। घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वारदात सामने आने के बाद लोग वाहनों की सुरक्षा को लेकर आशंकित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस के पास गाड़ी खड़ी की

    तारा नगर के रहने वाले मनोज शर्मा हरे कृष्णा नाम से ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं। उनके पास काम करने वाला चालक नवीन स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को बुकिंग कर फरीदाबाद लेकर गया था। बृहस्पतिवार की रात को वह फरीदाबाद से वापस आया तो उसने मनोज शर्मा के ओल्ड डीसी रोड स्थित दूसरे ऑफिस के पास गाड़ी खड़ी कर दी।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, खूब चले लाठी-डंडे, एक की मौत; 10 लोग घायल

    रात 11 बजे के बाद हुई चोरी

    नवीन सुबह गाड़ी लेने के लिए पहुंचा तो गाड़ी के टायर गायब मिले। गाड़ी ईंटों के सारे खड़ी मिली। गाड़ी का बंपर और लाइट भी टूटी हुई थी। नवीन ने पंजाब गए मनोज शर्मा को मामले से अवगत कराया। नवीन ने बताया कि 11 बजे तक गाड़ी सही हालत में खड़ी थी।

    नवीन ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो रात को उनकी गाड़ी के आगे एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी, जिसमें से दो युवक उतरे थे। दोनों गाड़ी के टायर उतार ले गए। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि आस-पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ढाई साल पहले हुई थी ऐसी चोरी

    चोरों का कारनामा देख कर गाड़ी मालिक के साथ ही आसपास के लोग भी अचंभित है। ढाई साल पहले मैपस्को सिटी में भी ऐसी ही वारदात सामने आई थी। फरवरी, 2013 में मैपस्को सिटी में एक ही रात में तीन गाड़ियों के पहिए चोर उतार ले गए। चोर सिटीवासी पुनित और पंकज राठी की हुंडई वरना और सौरभ की डिजायर गाड़ी के पहिए उतार ले गए थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में अवैध गर्भपात दवा गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार; दूसरा फरार