Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-NCR में अवैध गर्भपात दवा गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार; दूसरा फरार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:54 PM (IST)

    सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध गर्भपात दवा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। समालखा में छापेमारी के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार हुआ जबकि दूसरा फरार है। यह मामला तब सामने आया जब एक महिला जिसने अवैध रूप से एमटीपी किट खरीदी थी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    एमटीपी किट बेचने के मामले में गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम। सौ. स्वास्थ्य विभाग

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से गर्भपात की दवाएं (एमटीपी किट) बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने पानीपत के समालखा में छापेमारी कर एक आरोपित को मौके पर दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में एक महिला गर्भपात की अवैध दवा खाने के बाद गंभीर स्थिति में भर्ती हुई थी। इस पर सिविल सर्जन सोनीपत डॉ. ज्योत्सना ने डॉ. नितिन फलसवाल, डॉ. दीपक कौशिक और डॉ. योगेश दहिया की टीम गठित की।

    टीम ने महिला से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वह ढाई महीने की गर्भवती थी और गर्भपात के लिए उसके पति ने रेलवे रोड समालखा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले विक्की से 500 रुपये में एमटीपी किट खरीदी थी।

    इसके बाद टीम ने पुलिस को सूचना दी और पानीपत स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल किया गया।संयुक्त कार्रवाई में डॉ. अभय वत्स, डा. ललित कुंडू और पवन कुमार भी शामिल रहे। छापेमारी में विक्की को पकड़ लिया गया।

    पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह अवैध किट पानीपत के गांव खोजकीपुर के राजेश से मिलती थी, जो समालखा के एक निजी अस्पताल में ड्राइवर है। हालांकि, राजेश पहले ही घर से फरार हो गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विक्की, राजेश और अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ समालखा थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

    विभाग की टीम ने समालखा में एमटीपी किट बेचने के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित फरार है। विभाग ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। अब मामले की पुलिस जांच कर रही है।

    डॉ. नितिन फलसवाल, नोडल अधिकारी, पीएनडीटी, सोनीपत