Mission Admission : आईटीआई में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, बेहद कम को अलाॅट की गईं सीट, कहीं खिले तो कहीं मुर्झाये चेहरे
सोनीपत आईटीआई में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है जिससे विद्यार्थियों में उत्साह है। 138 विद्यार्थियों को सीट आवंटित हुई हैं। चयनित छात्र 15 जुलाई तक दस्तावेज़ सत्यापन और फीस जमा करके दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट में 419 छात्रों को सीट मिली थी जिसमें से केवल 182 ने ही दाखिला लिया था।

जागरण संवादददाता, सोनीपत। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। हालांकि मेरिट लिस्ट में कम ही विद्यार्थियों के नाम आए हैं। सोनीपत आईटीआई की बात करें तो यहां विभिन्न ट्रेडस् में महज 138 विद्यार्थियों को ही सीट आवंटित की गई है। दूसरी लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी अब 15 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।
सोनीपत आईटीआई में 48 विभिन्न ट्रेड
आईटीआई में जारी की जानी वाली दूसरी मेरिट लिस्ट को लेकर विद्यार्थियों में सुबह से ही उत्साह बना रहा। जिले की 12 आईटीआई में इस बार 4536 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है।
इसको लेकर 6 से 27 जून तक पहले आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चली थी, जिसमें सभी आईटीआई में करीब 8806 युवाओं ने दाखिले के लिये आवेदन किया था।
सोनीपत आईटीआई में 48 विभिन्न ट्रेडों में प्रथम वर्ष के लिए 1044 सीटें हैं, जबकि दूसरे वर्ष के लिए 516 सीटें तय की गई हैं। इस प्रकार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 1560 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें- ITI Admission: आईटीआई की पहली मेरिट सूची जारी, इस तारीख तक करा सकेंगे दाखिला
एक नज़र नंबर गेम पर
- 138 विद्यार्थियो को दूसरी मेरिट लिस्ट में अलाट की गई सीट
- 419 विद्यार्थियों को पहली मेरिट लिस्ट में मिला था स्थान
- 182 विद्यार्थियों ने ही पहली मेरिट लिस्ट में से लिया था दाखिला
- 1044 सीटों पर सोनीपत आईटीआई में चल रही दाखिला प्रक्रिया
- आधे से कम विद्यार्थियों ने लिया दाखिला
सभी सीटों पर दाखिला होने की उम्मीद कम
आईटीआई में जारी दाखिला प्रक्रिया को लेकर पहली मेरिट सूची में शामिल 419 विद्यार्थियों को सीटें अलाट की गई थी, लेकिन इनमें से आधे से भी कम विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने की निर्धारित तिथि तक महज 182 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया था। विद्यार्थियों के कम रुझान को देखते हुए दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल 138 विद्यार्थियों में से भी सभी सीटों पर दाखिला होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
15 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करें
''आईटीआई में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 138 विद्यार्थियों को सीट अलाट की गई है। दूसरी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 15 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करवाकर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।''
-विक्रम सिंह, प्राचार्य, आईटीआई, सोनीपत
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के स्टूडेंट्स CUET रिजल्ट घोषित होने के बाद चले दिल्ली की ओर, कॉलेजों को अब Open Counseling से उम्मीद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।