Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के स्‍टूडेंट्स CUET रिजल्‍ट घोषित होने के बाद चले दिल्‍ली की ओर, कॉलेजों को अब Open Counseling से उम्‍मीद

    By Jagran NewsEdited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:24 PM (IST)

    फरीदाबाद के कॉलेजों में दाखिले घटे हैं। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र आईटीआई में फीस जमा कर सकते हैं। CUET के कारण छात्र दिल्ली के कॉलेजों का रुख कर रहे हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट में कम दाखिले हुए हैं। नौ जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी जिससे छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

    Hero Image
    काॅलेजों के 60 फीसदी सीटों पर हुआ दाखिला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। स्नातक के विभिन्न काॅलेजों में 55-60 सीटों पर दाखिला हुए हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले बहुत ज्यादा छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है। इसका मुख्य कारण कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को माना जा रहा है। सीयूईटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र दिल्ली के काॅलेजों की ओर अपना रुख कर रहे हैं। बताया जा राह है कि ओपन काउंसलिंग में छात्रों की संख्या बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें प्रवेश प्रक्र‍िया में कब-कब क्‍या हुआ?

    • स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिला के लिए 19 मई से 16 जुलाई तक छात्रों ने आवेदन किया।
    • शहर के आठ सरकारी काॅलेजों की विभिन्न कोर्स की 5560 सीट के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन मिले थे।
    • पहली मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी हुई।
    • इनमें करीब 45 फीसदी छात्रों ने दाखिला ले लिया था जबकि दूसरी मेरिट में लिस्ट में सिर्फ 10-15 फीसदी छात्रों ने दाखिला लिया है।
    • अब नौ जुलाई को ओपन काउंसि‍लिंग होगी। नौ जुलाई को ही रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी।
    • 10 जुलाई को दाखिला पोर्टल दोबारा खोल दिया जाएगा।
    • छात्र अपने विकल्पों में बदलाव कर सकेंगे।
    • छात्र 11 से 17 जुलाई तक सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकेंगे।
    • इसके बाद सौ रुपये विलंब शुल्क और 100 रुपये प्रतिदिन जुर्माना देकर छात्र 24 जुलाई तक दाखिला पा सकेंगे।

    निजी से लेकर सरकारी काॅलेजों में गिरा दाखिला का ग्राफ

    खेड़ी गुजरान स्थित राजकीय महाविद्यालय की 400 सीटों पर 150 दाखिला हुए हैं। सेक्टर-23 स्थित राजकीय महाविद्यालय की 240 सीटों पर 50 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

    वहीं, डीएवी काॅलेज की सेंटेनरी काॅलेज की 1760 सीटों पर 500 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। सेक्टर-16 स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू और महिला महाविद्यालय में सबसे ज्यादा आवेदन मिले थे।

    नेहरू काॅलेज की 2220 सीटों के लिए 5200 छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन अभी तक केवल 1160 छात्रों ने दाखिला लिया है। महिला महाविद्यालय में भी दाखिला लेने वाली छात्राओं की संख्या कम है।

    आज फीस जमा करने की अंतिम तिथि

    जिला के नौ आईटीआई में दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट में शामिल हुए छात्रों के पास फीस जमा करने के लिए मंगलवार तक का समय है।

    इसके बाद खाली सीटों की लिस्ट पोर्टल पर दोबारा प्रदर्शित की जाएगी। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट कम सीट अलाॅटमेंट लिस्ट जारी होगी। 12 से 15 जुलाई तक फिजिकल काउंसलिंग और फीस जमा होगी।

    22 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। छात्र 27 जुलाई तक फीस जमा कर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।

    ''पहली मेरिट लिस्ट के मुकाबले दूसरी मेरिट लिस्ट में कम दाखिला हुए हैं। ओपन काउंसलिंग मेें छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। नौ जुलाई से काॅलेजों में ओपन काउंसलिंग होगी।''

    -डाॅ. सुनील शर्मा, नोडल ऑफिसर, एडमिशन, राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान

    यह भी पढ़ें- Education News : 8 सरकारी कॉलेजों की 5540 सीटों में से 1200 छात्रों ने लिया Admission, पढ़ें Updates

    Open Counselling में क्‍या होता है?

    ओपेन काउंसि‍लिंग प्रवेश पाने की एक प्रक्रिया है जिसमें कॉलेज या विश्वविद्यालयों में मेरिट सूची जारी होने के बाद भी रिक्‍त रह गई सीटों को भरने के लिए एक विशेष काउंसिलिंग सत्र आयोजित किया जाता है। इसमें वे छात्र भी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पहले काउंसिलिंग में हिस्‍सा नहीं लिया था या जिन्हें कोई सीट नहीं मिली थी। यह उन छात्रों के लिए एक अवसर होता है जो किसी विशेष कोर्स या कॉलेज में प्रवेश पाने से चूक गए थे।

    यह भी पढ़ें- गुरुजी को देनी होगी परीक्षा, पास होने पर मिलेगी पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति

    comedy show banner
    comedy show banner