गुरुजी को देनी होगी परीक्षा, पास होने पर मिलेगी पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति
फरीदाबाद के पीएम श्री और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों के अध्यापकों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह पहली बार हो रहा है जिसमें 13 जून तक आवेदन करना अनिवार्य है। तैनाती नीति-2025 के तहत ऑफलाइन टेस्ट होगा जिसमें लिखित परीक्षा और अकादमिक प्रदर्शन के अंक जोड़े जाएंगे। टेस्ट पास करने वाले शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति होगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पीएम श्री और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले अध्यापकों का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पहली बार टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी अध्यापकों के लिए शामिल होना अनिवार्य है। 13 जून तक अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को आवेदन करना है।
अव्वल आने वाले गुरुजी को मिलेगी प्राथमिकता
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में पहली बार लागू तैनाती नीति-2025 के तहत शिक्षकों को आफलाइन टेस्ट पास करने होंगे। छह जून से एमआईएस पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पहली बार भिवानी बोर्ड से होने वाले इस टेस्ट में सभी प्राइमरी शिक्षकों को 70 फीसदी अंक लिखित परीक्षा और 30 फीसदी अंक अकादमिक के मिलेंगे। अन्य सभी श्रेणी के शिक्षकों को 60 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा 40 फीसदी अंक अकादमिक के होंगे। टेस्ट में अंक के अलावा अकादमिक में सभी श्रेणियों के अध्यापकों को उनकी योग्यता सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक मिलेंगे।
संचालित हो रहे 12 मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूल
वर्तमान में जिला में छह माडल संस्कृति और छह पीएम स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों के अध्यापकों की परीक्षा होगी। टेस्ट पास करने वाले अध्यापकों और प्रधानाचार्य की दोबारा नियुक्ति होगी।
इससे पहले पीएम श्री और संस्कृति मॉडल स्कूल में तैनाती के लिए सैंटा कंपनी की तरफ से टेस्ट आयोजित कराया जाता था। इसके तहत कंपनी शिक्षकों के आनलाइन टेस्ट लेती थी, जिसमें सवालों को टिक करना होता था। पहली बार भिवानी बोर्ड से होने वाले टेस्ट को ऑफलाइन कराया जाना है।
इस स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए पीएम श्री और माडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों को एक ही स्कूल में तीन से दस साल तक ठहरने का मौका मिलेगा। पहले इन स्कूलों में तैनात की अवधि पांच साल थी। अध्यापकों ने आवेदन शुरू कर दिया है।
शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी हुआ है। एमआइएस पोर्टल पर लिंक एक्टिव हो गया है। अध्यापकों ने आवेदन शुरू कर दिया है। 13 जून रात दस बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। टेस्ट की तारीख के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है।
- रूप किशोर शर्मा, प्रधानाचार्य, पीएम श्री स्कूल तिगांव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।