Education News : 8 सरकारी कॉलेजों की 5540 सीटों में से 1200 छात्रों ने लिया Admission, पढ़ें Updates
आठ राजकीय महाविद्यालयों की 5540 सीटों पर दाखिला होना है। स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिला के लिए 19 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 25 को प्रोविजनल और 26 को फाइनल मेरिट सूची जारी होने के बाद दाखिला सुनिश्चित करने के लिए छात्र आनलाइन तथा आफलाइन जमा कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला की दौड़ शुरू हो गई है। दो दिनों में 1200 से अधिक छात्रों ने दाखिला ले लिया है। शनिवार को शहर के निजी और सरकारी कालेजों में छात्र अभिभावकों के साथ पहुंचे। छात्रों की काउंसलिंग और दाखिला से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। पहली मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्रों के पास फीस जमा करने के लिए 30 जून यानी सोमवार तक का समय है।
25 को प्रोविजनल और 26 को फाइनल मेरिट
आठ राजकीय महाविद्यालयों की 5540 सीटों पर दाखिला होना है। स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिला के लिए 19 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 25 को प्रोविजनल और 26 को फाइनल मेरिट सूची जारी होने के बाद दाखिला सुनिश्चित करने के लिए छात्र आनलाइन तथा आफलाइन फीस जमा कर रहे हैं।
इस बार सिर्फ दो ही मेरिट लिस्ट जारी होगी
दो जुलाई को प्रोविजनल और तीन जुलाई को दूसरी फाइनल मेरिट सूची जारी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले छात्र चार से सात जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। ध्यान रहे कि इस बार सिर्फ दो ही मेरिट लिस्ट जारी होगी। बची हुई सीटों पर दाखिला के लिए नौ जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग होगी।
दाखिला के लिए एक बार फिर खुलेगा पोर्टल
कालेजों में जिन कोर्स की सीटें रिक्त बच जाएंगी उनमें दाखिला के लिए एक बार फिर पोर्टल को खोला जाएगा। दस जुलाई को छात्र आवेदन कर सकेंगे। 11 जुलाई से 17 जुलाई तक सौ रुपये लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। 18 जुलाई से 24 जुलाई तक सौ रुपये लेट फीस के अलावा सौ रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त फीस लगेगी। अगस्त से नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कक्षाएं आयोजित होंगी। इसकी जानकारी आनलाइन पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है।
दाखिला के लिए आनलाइन फीस जमा करने की सुविधा छात्रों को दी गई है। पहली मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्र 30 जून तक अवश्य फीस जमा कराकर अपनी सीट सुुनिश्चित कर लें। छात्रों के फोन पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी गई है। इसके बाद भी किसी छात्र को किसी प्रकार की समस्या आती है तो कालेज में संपर्क कर सकता है। यहां हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। अध्यापक उनको गाइड करेंगे।
- डा. सुनिधि, उच्चतर जिला शिक्षा अधिकारी
यह भी पढ़ें: ITI Admission 2025: आईटीआई में दाखिले के लिए 2220 सीटों पर 5018 आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।