Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ITI Admission 2025: आईटीआई में दाखिले के लिए 2220 सीटों पर 5018 आवेदन, पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 09:09 AM (IST)

    फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन 5018 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एनआईटी आईटीआई में 484 सीटों के लिए 1354 आवेदन आए हैं। आईटीआई में कई ट्रेड्स दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत चलाए जा रहे हैं। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में थ्योरी संस्थान में और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग औद्योगिक प्रतिष्ठान में होती है। प्रशिक्षण अवधि का आधा समय औद्योगिक प्रतिष्ठान में लगाना होता है।

    Hero Image
    आईटीआई में दाखिले के लिए उमड़ी भीड़, 5000 से अधिक आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए आनलाइन 5018 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। एनआईटी स्थित आईटीआई में 484 सीटों पर 1354 आवेदन, ओल्ड फरीदाबाद की आईटीआई में 420 सीटों पर 1732 आवेदन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिगांव में 196 सीटों पर 413 आवेदन, पाली में 260 सीटों पर 464 आवेदन, सिकरोना में 88 सीटों पर 126 आवेदन, मोहना में 104 सीटों पर 201 आवेदन, फतेहपुर बिल्लौच में 240 सीटों पर 384 आवेदन, ऊंचा गांव में 208 सीटों पर 129 आवेदन और फरीदाबाद महिला आईटीआई में 220 सीटों पर 215 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    आईटीआई के नोडल प्रभारी भगत सिंह ने बताया है कि आईटीआई में कई ट्रेड्स दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली डीएसटी के तहत चलाई जा रही हैं। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में पाठ्यक्रम के अनुसार केवल थ्योरी भाग का अध्ययन संस्थान स्तर पर करवाया जाता है।

    प्रेक्टिकल ट्रेनिंग औद्योगिक प्रतिष्ठान की कार्यशाला में करवाया जाता है। इस ट्रेनिंग के तहत पर प्रशिक्षुओं को अपनी प्रशिक्षण अवधि का कम से कम आधा समय औद्योगिक प्रतिष्ठान के अंदर लगाना होता है। इससे प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान ही बाजार मांग व उद्योगों में उपलब्ध नवीनतम तकनीक की जानकारी प्राप्त होती है।