Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITI Admission: आईटीआई की पहली मेरिट सूची जारी, इस तारीख तक करा सकेंगे दाखिला

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    गुरुग्राम आईटीआई ने पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र 3 से 8 जुलाई तक फीस और दस्तावेज जमा कर सकते हैं। दूसरी सूची 11 जुलाई और तीसरी 22 जुलाई को जारी होगी। महरौली रोड आईटीआई में कोपा और इलेक्ट्रीशियन की कटऑफ 100% रही। प्राचार्य ने छात्रों को दाखिला लेने के लिए आमंत्रित किया है।

    Hero Image
    गुरुग्राम आईटीआई पहली सीट आवंटन सूची जारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान में बृहस्पतिवार को पहली सीट अलाटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई। लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों को तीन से आठ जुलाई तक का समय फीस और दस्तावेज जमा करने के लिए दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जुलाई को दूसरी मेरिट कम सीट आलाटमेंट लिस्ट जारी होगी। छात्र 15 जुलाई तक फीस और दस्तावेज जमा करा सकेंगे। तीसरी लिस्ट 22 जुलाई को जारी होगी। फीस और दस्तावेज जमा करने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया जाएगा।

    महरौली रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान में कोपा की कट आफ 100 प्रतिशत, इलेक्ट्रिशियन की कट आफ 100 प्रतिशत और मौजाबाद स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान में कोपा की कटऑफ 100 प्रतिशत।

    वेल्डर की कटआफ 63 प्रतिशत, सोलर टेक्नोलॉजी की कटऑफ 99 प्रतिशत, सूंइग टेक्नोलॉजी की कटआफ 69.4 प्रतिशत और इलेक्ट्रिशियन की कटआफ 99 प्रतिशत रही है।

    महरौली रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान के प्राचार्य रविंद्र यादव ने बताया कि सूची में शामिल विद्यार्थी संस्थान आकर दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।