Haryana News: रिमांड पर बड़े राज उगलेगा इंस्पेक्टर, पहले भी काट चुका 6 साल की जेल
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वह पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। इस बार उन पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है जिसमें 30 लाख रुपये लेते हुए सोनीपत में एक स्कूल क्लर्क को गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने इंस्पेक्टर सुनील जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी सुनील जैन पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में जेल जा चुका है। 2014 में रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद उसने लगभग छह साल जेल में रहा था।
इसके बावजूद 2020 में दिल्ली पुलिस में दोबारा बहाली के बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आया और अब एक बार फिर बड़े रिश्वत कांड में उसका नाम सामने आया है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जानकारी एसीबी को भी दी गई है। फिलहाल एसीबी आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
मार्च, 2024 में इसमें अलीपुर थाने में दो क्रास केस दर्ज हुए थे, जिसमें एक पक्ष प्रवीन गुप्ता का है, और दूसरा प्रवीन लाकड़ा का है। दोनों ही प्रॉपर्टी डीलर हैं और गोदाम बनाते हैं। इनके बीच आपसी झगड़ा चल रहा था। इसमें एक केस सबसे पहले प्रवीन गुप्ता की शिकायत पर हुआ था, जिसमें उसके साथ मारपीट हुई थी।
वहीं, इसके उलट प्रवीन लाकड़ा ने भी केस दर्ज करा दिया। दोनों शिकायत अलीपुर थाने में ही दर्ज हुई थी। इस साल अप्रैल महीने में फिर से प्रवीन लाकड़ा के ग्रुप ने प्रवीन गुप्ता पर हमला कर दिया, जिससे प्रवीन गुप्ता को काफी चोटें भी आई। वहां से कुछ सामान भी गायब था। इस पर एक और एफआईआर अलीपुर थाने में दर्ज की गई। मामले की जांच एसआइटी को सौंपी थी।
इंस्पेक्टर सुनील जैन दो सब इंस्पेक्टरों के साथ इसमें शामिल था। गांव बड़वासनी के विपिन एसीबी को शिकायत दी थी। उसने बताया था कि प्रवीन लाकड़ा उनका रिश्तेदार है। सुनील जैन ने 2024 में दर्ज जबरन वसूली के मामले में धारा हटाने और 2025 में दर्ज मारपीट के मामले को रद्द करने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में यह सौदा 70 लाख रुपये में तय हुआ।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग का छापा...भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद, तीन गिरफ्तार
विपिन ने बताया कि सुनील जैन के भाई का सोनीपत में एक स्कूल है। इंस्पेक्टर जैन ने विपिन को 30 लाख रुपये लेकर सोनीपत के गांव जाहरी के पास स्थित स्कूल में बुलाया था। विपिन रिश्वत के 30 लाख रुपये लेकर जाहरी चौक के पास स्थित स्कूल पहुंचा। यहां उसने स्कूल में कार्यरत क्लर्क संदीप को इंस्पेक्टर सुनील जैन के नाम पर 30 लाख रुपये दिए। एसीबी की इंस्पेक्टर प्रमिला की टीम ने संदीप को रंगेहाथों गिरफ्तार कर कट्टे में भरी रिश्वत की रकम बरामद कर ली।
वहीं, एसीबी की दूसरी टीम ने रोहतक एसीबी के डीएसपी सोमबीर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
तीन दिन के रिमांड पर आरोपी इंस्पेक्टर
शनिवार को पुलिस ने क्लर्क संदीप और इंस्पेक्टर सुनील को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था, जिसके बाद रविवार को दोबारा कोर्ट में पेशी हुई। इंस्पेक्टर सुनील को तीन दिन का रिमांड मिला है, ताकि उसके पास से अलीपुर थाने में दर्ज केस नंबर-219 से जुड़ी फाइल बरामद की जा सके और अन्य मामलों की भी जांच की जा सकें। वहीं, क्लर्क संदीप को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।