Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग का छापा...भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद, तीन गिरफ्तार

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और पुलिस ने संयुक्त रूप से तीन दुकानदारों को चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। गुप्ता होटल चौक के पास स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई जहाँ से प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदारों पर उपायुक्त के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है।

    Hero Image
    चाइनीज मांझा बेचने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज। फाइल फोटो

    सुभाष डागर, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व अग्रसेन चौकी की पुलिस टीम ने मिलकर तीन दुकानदारों को छापा मारकर चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा है।

    अग्रसेन चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक अमन ने बताया कि उन्हें सीएम फ्लाइंग ने सूचना दी की गुप्ता होटल चौक के नजदीक भीमसेन कॉलोनी के रहने वाले नितिन वधवा, पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले समीर और मनोज दुआ अपनी दुकान पर चाइनीज मांझा बेचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दुकानदारों के यहां छापा मारकर चाइनीज मांझा पकड़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और थाना शहर पुलिस ने मिलकर सोमवार की रात को छापा मारा।

    नितिन वधवा की दुकान से सात चाइनीस मांझा, समीर की दुकान से आठ चाइनीज मांझा, मनोज दुआ की दुकान से पांच चाइनीज मांझा बरामद किए।

    तीनों दुकानों पर कुछ और भी मांझा बरामद हुआ है। जिन पर किसी तरह का ट्रेडमार्क नहीं है। पुलिस मांझा को सील करके अपने साथ ले गई।

    महाराजा अग्रसेन चौकी में तीनों दुकानदारों के खिलाफ उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना करने तथा आम लोगों की जिंदगी को खतरा में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है।