Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Nikay Chunav Results: कांटे की टक्कर... कहीं एक तो कहीं 3 वोट से हुई जीत; खरखौदा नगर पालिका पर BJP का कब्जा

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 01:11 PM (IST)

    हरियाणा निकाय चुनाव परिणामों में खरखौदा नगर पालिका पर BJP ने जीत का परचम लहराया है। भाजपा प्रत्याशी हीरा लाल इंदौरा ने निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन ठेकेदार को हराकर भारी बहुमत से जीत हासिल की है। वहीं वार्ड पार्षदों के चुनाव में भी दो वार्डों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। आगे विस्तार से जानिए आखिर कहां कौन कितने वोटों से हारा है।

    Hero Image
    खरखौदा नगर पालिका पर भाजपा कब्जा जमाने में कामयाब रही है। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। सोनीपत में निकाय चुनाव में खरखौदा नगर पालिका पर भाजपा कब्जा जमाने में कामयाब रही है। भाजपा प्रत्याशी हीरा लाल इंदौरा ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी मैक्सिन ठेकेदार को हराने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो वार्डों में देखने को मिली कांटे की टक्कर 

    वहीं, वार्ड पार्षदों के मुकाबले में भी दो वार्डों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमें वार्ड चार में जसबीर ने पूर्व पार्षद मोहन दहिया को तीन मतों से मात देने का काम किया, जबकि वार्ड नौ में संजय पंवार ने कांटे की टक्कर में संदीप को मात्र एक वोट से हराने का काम किया है।

    मुकेश कुमार ने जीत हासिल 

    खरखौदा में सुबह आठ बजे आरओ एसडीएम डॉ. निर्मल नागर की देखरेख में मतगणना शुरू हुई, पहले वार्ड पार्षदों का परिणाम आया, जिसमें वार्ड एक से हरिओम, दो से लक्ष्मी देवी, तीन से नवीन दहिया, चार से जसबीर, पांच से सीमा देवी, छह से प्रमोद, सात से अनूप, आठ से कृष्ण कुमार, नौ से संजय पंवार, दस से वीणा देवी, 11 से सोमवती, 12 से पूनम देवी निर्विरोध, 13 से गोपाल सैनी, 14 से मनीषा रानी, 15 से अनिल कुमार व 16 से मुकेश कुमार ने जीत हासिल की।

    यह भी पढे़ं- Faridabad Nikay Chunav Results: भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी प्रवीन जोशी ने बनाई बड़ी बढ़त, कुछ देर में आएगा फाइनल रिजल्ट

    खूब उड़ा रंग-गुलाल

    कन्या कॉलेज के बाहर समर्थकों को जैसे ही अपने प्रत्याशी के जीत की सूचना मिली तो उन्होंने ढोल बजाने शुरू कर दिए। इसके बाद रंग-गुलाल भी उड़ाया जाने लगा। इसके बाद जैसे ही नपा अध्यक्ष पद को लेकर गिनती शुरू हुई तो, पहले ही राउंड में भाजपा के हीरा लाल ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और तीनों ही राउंड में बढ़त बरकार रखते हुए जीत दर्ज की। जिसके बाद शहर में भाजपाइयों ने शहर में जीत का जश्न मनाते हुए विजय जुलूस निकाला।

    यह भी पढ़ें- Haryana Nikay Chunav Results Live: निकाय चुनाव में BJP ने बनाई बढ़त, मोहन लाल बडौली बोले- बन गई ट्रिपल इंजन की सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner