Earthquake in Haryana: सोनीपत में फिर भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
हरियाणा के सोनीपत में आज यानी बृहस्पतिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले बुधवार को भी सोनीपत के खरखौदा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं बृहस्पतिवार को सुबह करीब पौने 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। आगे विस्तार से पढ़िए।

डिजिटल डेस्क, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में आज यानी बृहस्पतिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि आज लोगों को झटके कम महसूस हुए। इससे पहले बुधवार को भी सोनीपत के खरखौदा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
पौने 10 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि बृहस्पतिवार को सुबह करीब पौने 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि भूकंप की तीव्रता 2.6 रही, जबकि भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत रहा है।
बुधवार को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बुधवार को दोपहर में भूकंप के झटके लगने के बाद गुरुवार सुबह पौने 10 बजे फिर से झटके लगे लेकिन रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.6 ही थी, लोगों को इन झटकों का अहसास कम हुआ। गुरुवार को सुबह नौ बजकर 42 मिनट तीन सेकेंड पर भूकंप आया।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav: जब देश और दिल्ली में मजबूत थी कांग्रेस, तब भी करावल नगर सीट पर नहीं मिली जीत; AAP ने की दुर्गति
भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में रहा
बताया गया कि दूसरे दिन भी भूकंप का केंद्र सोनीपत पहलादपुर किढ़ौली में स्टेडियम के नजदीक रहा। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में रहा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी आधार और बिजली बिल से वोटर कार्ड बनवाने की कोशिश, शाहीन बाग में चार पर FIR दर्ज
भूकंप के झटके से संवेदनशील होता जा रहा है यह जिला
इससे पहले बुधवार दोपहर को 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप आया था। इसका सेंटर सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में पांच किलोमीटर गहराई में रहा। इससे रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए। सोनीपत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके से यह जिला संवेदनशील होता जा रहा है।
EQ of M: 2.6, On: 26/12/2024 09:42:03 IST, Lat: 28.82 N, Long: 76.90 E, Depth: 10 Km, Location: Sonipat, Haryana.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/dNqXPAGwhP
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 26, 2024
बता दें कि लगातार दो दिनों तक भकूंप के झटके महसूस किए जाने से लोगों में दहशत पैदा हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।