Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फर्जी आधार और बिजली बिल से वोटर कार्ड बनवाने की कोशिश, शाहीन बाग में चार पर FIR दर्ज

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:22 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में फर्जी वोटर कार्ड का मामला काफी गर्म है। शाहीन बाग थाने में चार लोगों के खिलाफ वोटर कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों ने फर्जी आधार कार्ड और बिजली बिल जमा किए थे। पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज देने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शाहीन बाग में फर्जी आधार और बिजली बिल से वोटर कार्ड बनवाने की कोशिश।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। शाहीन बाग थाने में चार लोगों के खिलाफ वोटर कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपितों ने फर्जी वोटिंग के लिए नया वोटर कार्ड बनवाने का प्रयास किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि शाहीन बाग थाने में विधानसभा क्षेत्र 52 (ओखला) के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है। फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने और पता बदलने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसमें बताया गया कि चार लोगों ने नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने और पता बदलने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए थे।

    तीन-तीन आवेदनों में फर्जी बीएसईएस बिजली बिल दिए

    ईआरओ ने जब दस्तावेजों की जांच तो उन्हें शक हुआ। इसकी पुष्टि के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। धोखाधड़ी के लिए तीन-तीन आवेदनों में फर्जी बीएसईएस बिजली बिल दिए थे, वहीं एक ने फर्जी आधार कार्ड जमा किया था। शिकायत मिलने के बाद आइपीसी की धारा 468 धोखाधड़ी और आइपीसी की धारा 471 फर्जी दस्तावेज देने के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अभी जारी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

    यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को नहीं होगी दिक्कतें, नए साल में शुरू होगी स्मार्ट बग्गी सेवा; जानें क्या होगा फायदा