दिल्ली में फर्जी आधार और बिजली बिल से वोटर कार्ड बनवाने की कोशिश, शाहीन बाग में चार पर FIR दर्ज
राजधानी दिल्ली में फर्जी वोटर कार्ड का मामला काफी गर्म है। शाहीन बाग थाने में चार लोगों के खिलाफ वोटर कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों ने फर्जी आधार कार्ड और बिजली बिल जमा किए थे। पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज देने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। शाहीन बाग थाने में चार लोगों के खिलाफ वोटर कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपितों ने फर्जी वोटिंग के लिए नया वोटर कार्ड बनवाने का प्रयास किया है।
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि शाहीन बाग थाने में विधानसभा क्षेत्र 52 (ओखला) के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है। फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने और पता बदलने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इसमें बताया गया कि चार लोगों ने नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने और पता बदलने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए थे।
तीन-तीन आवेदनों में फर्जी बीएसईएस बिजली बिल दिए
ईआरओ ने जब दस्तावेजों की जांच तो उन्हें शक हुआ। इसकी पुष्टि के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। धोखाधड़ी के लिए तीन-तीन आवेदनों में फर्जी बीएसईएस बिजली बिल दिए थे, वहीं एक ने फर्जी आधार कार्ड जमा किया था। शिकायत मिलने के बाद आइपीसी की धारा 468 धोखाधड़ी और आइपीसी की धारा 471 फर्जी दस्तावेज देने के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अभी जारी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।