Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खरखौदा में बस संचालन की रंजिश में संचालक पर जानलेवा हमला, मारपीट कर 15 हजार रुपए भी लूटे

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 03:45 PM (IST)

    सोनीपत के खरखौदा में बस संचालन की रंजिश में एक बस संचालक साहिल पर जानलेवा हमला हुआ। 31 दिसंबर 2025 को बरोणा बाइपास पर महिपाल और उसके साथियों ने बस रोक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। क्षेत्र में बस संचालन को लेकर रंजिश के चलते एक बस संचालक पर जानलेवा हमला, मारपीट, लूट और धमकी देने का मामला सामने आया है। सोनीपत के वेस्ट रामनगर के रहने वाले पीड़ित साहिल ने थाना खरखौदा में शिकायत देकर कई नामजद आरोपितों के खिलाफ शिकायत देते हुए केस दर्ज करवाया है।

    साहित का कहना है कि उसकी तीन बसें सोनीपत–बहादुरगढ़ रूट पर चलती हैं। इनमें से दो बसें उसने कतलुपुर के महिपाल से खरीदी थीं। बाद में महिपाल के कहने पर तीसरी बस भी करीब 67 लाख रुपये में परमिट सहित खरीद ली। आरोप है कि इसी बस को महिपाल पहले भी चोरी कर ले गया था, जिसको लेकर पहले शिकायत व पंचायत के जरिए समझौता हुआ था। तभी से आरोपित पीड़ित और उसके स्टाफ से रंजिश रखने लगे।

    आए दिन बदसलूकी करने का आरोप

    पीड़ित का आरोप है कि आरोपित आए दिन बसों को जबरन रुकवाकर स्टाफ के साथ बदसलूकी, मारपीट और धमकियां देते थे।आरोप है कि 31 दिसंबर 2025 को उनकी एक बस जैसे ही खरखौदा बस स्टैंड से निकली, आरोपितों ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर बस को बरोणा बाइपास पर जबरन रुकवा दिया।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत सिविल अस्पताल में मरम्मत के नाम पर दिखावा, मरीजों की अनदेखी

    इसके बाद महिपाल, उसके साले आशीष देशवाल सहित अन्य साथियों ने शराब के नशे में बस स्टाफ और उसके ऊपर हमला कर दिया। साहिल का कहना है कि उसके सिर, मुंह, जबड़े और हाथ पर हमला कर जेब से करीब 15 हजार रुपये भी छीन लिए गए।

    सड़क पर बनी जान की स्थिती

    हमले के दौरान बस सवारियों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। घायल साहिल को पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीजीआइ, रोहतक रेफर कर दिया गया।

    पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपितों ने फोन पर बस चलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पैसे छीनने को लेकर साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं, फिलहाल बस मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है।