Haryana News: वॉट्सऐप पर न्यूड कॉल करके लगाया 94500 रुपये का चूना, आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
हरियाणा के सिरसा में वॉट्सऐप न्यूड कॉल के जरिए 94500 रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार भी कर लिया है। श ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाट्सएप के माध्यम से न्यूड कॉल कर 94500 रुपये का चूना लगाने के मामले में एक आरोपित को नई दिल्ली द्वारका क्षेत्र से पकड़ा है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान सज्जन कुमार उर्फ संजू निवासी कुतूब विहार,नई दिल्ली के रूप में हुई है।
बीते वर्ष गोबिंद नगर सिरसा निवासी घनश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी 2024 की रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात नंबरों से उसके वाट्सएपपर वीडियो कॉल आई जिसमें एक लड़की दिखाई दे रही थी और कहने लगी कि वह उससे बात करना चाहती है। फिर उसने फोन काट दिया।
खुद को पुलिसवाला बताकर दिया धोखाधड़ी को अंजाम
उसके बाद दो फरवरी दोपहर में अज्ञात नंबरों से फिर कॉल आई और फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली पुलिस में एसीपी रोहिणी साइबर क्राइम बताया और कहने लगा कि एक लड़की ने आपके खिलाफ यौन शोषण के प्रयास का आपत्तिजनक वीडियो पेश कर शिकायत दर्ज करवाई है। आपको दिल्ली आना होगा। नहीं तो खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे।
बदनामी के डर से भेज दी थी राशि
बदनामी के डर से उसने दो बार उनके खाते में 94500 रुपये की राशि भेज दी थी और रुपये डालने के बाद जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल नंबर बंद आने लगे।
उसके बाद पता चला की साइबर अपराधियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ें- Haryana News: पांचवीं बेटी होने से परेशान मां ने फंदा लगाकर दी जान, बेटे की चाहत में कई महीनों से थी परेशान
आरोपी नई दिल्ली क्षेत्र से काबू
जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपित सज्जन कुमार उर्फ संजू को नई दिल्ली द्वारका क्षेत्र से काबू कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।