Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौन हैं अनुराग रस्तोगी, हरियाणा में दूसरी बार संभाला मुख्य सचिव का कार्यभार; क्या होगी जिम्मेदारी?

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:37 PM (IST)

    हरियाणा के नए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी (Who is Anurag Rastogi) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। वे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले भी हरियाणा के मुख्य सचिव रह चुके हैं। अनुराग रस्तोगी के पास वित्त योजना और प्रशासन का लंबा अनुभव है। उनके कार्यकाल में हरियाणा सरकार (Haryana New Chief Secretary) को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

    Hero Image
    हरियाणा के नए मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। तीन दिन के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव रह चुके सीनियर आइएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी पर सरकार ने एक बार फिर विश्वास जताया है। अनुराग रस्तोगी वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी काम करते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी (Who is Anurag Rastogi) हरियाणा के 38वें मुख्य सचिव बन गए हैं। वीरवार को उन्होंने चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभाल लिया।

    अनुराग रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में सरकार एक जुलाई से नई नियुक्ति करेगी। अनुराग रस्तोगी हरियाणा के पहले ऐसे आईएएस हैं, जिन्होंने मुख्य सचिव का पद दूसरी बार ग्रहण किया है।

    कौन हैं अनुराग रस्तोगी

    अनुराग रस्तोगी 1990 बैच के आईएएस बैच के अधिकारी हैं। डॉ. विवेश जोशी को केंद्र में चुनाव आयुक्त लग जाने के बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

    पिछले साल आईएएस टीवीएसएन प्रसाद के 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने डॉ. विवेक जोशी को नियुक्त तो किया, लेकिन उन्हें कार्यभार संभालने में देर हो गई। जिसके बाद सरकार ने एक नवंबर से तीन नवंबर तक तीन दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को हरियाणा को मुख्य सचिव नियुक्त किया था।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, अनुराग रस्तोगी होंगे नए गृह सचिव

    चार नवंबर 2024 को विवेक जोशी (Vivek Joshi) ने मुख्य सचिव का पद संभाला। इस तरह एक बार फिर से अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि मुख्य सचिव बनने की दौड़ में वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल और सुमिता मिश्रा का नाम भी था।

    हरियाणा सरकार में इससे पहले भी वित्तायुक्त राजस्व को ही मुख्य सचिव बनाया जाता है। इसके चलते वरिष्ठता को दरकिनार करके सरकार ने रस्तोगी को वित्त विभाग के एसीएस का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। वह लंबे समय से इस विभाग में तैनात हैं। रस्तोगी प्लानिंग कोआर्डिनेशन के प्रभारी सचिव भी रहेंगे।

    अनुराग रस्तोगी की क्या रहेंगी ड्यूटी

    अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi Latest News) सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, संसदीय मामले तथा सतर्कता विभाग के मुख्य सचिव के साथ-साथ प्लान कॉर्डिनेशन के प्रभारी सचिव का काम भी देखेंगे। इसके साथ ही, रस्तोगी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है।

    यह भी पढ़ें- Haryana: अनुराग रस्तोगी होंगे हरियाणा के नये मुख्य सचिव, वित्त विभाग की भी संभालेंगे जिम्मेदारी