Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन गेम के कर्ज से निकलने के लिए किडनैपिंग, दोस्त को बंधक बनाकर मांगी रंगदारी; फिर पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 12:21 PM (IST)

    गुरुग्राम से युवक के अपहरण (Sirsa Kidnapping Case) और फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं तीसरे आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मुख्य आरोपित की तलाश में दिल्ली रवाना हो गई है। जांच में सामने आया है कि ऑनलाइन गेमिंग में हारे रुपये चुकाने के लिए इस पूरी साजिश को रचा गया था।

    Hero Image
    हरियाणा में कर्ज उतारने के लिए युवक के अपहरण का मामला। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सिरसा। गुरुग्राम से युवक का अपहरण कर सिरसा के होटल में रखने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों फतेहाबाद निवासी रवि कुमार और दिल्ली के रोहिणी निवासी रोहित मदान का रिमांड खत्म होने के बाद शहर थाना पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भिजवा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जांच टीम ने उक्त मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपित दिल्ली निवासी राकेश को दो दिन के रिमांड पर लिया है।

    पूछताछ में मिले नए सुराग

    इस घटना में अपहरण की प्लानिंग बनाने वाले मुख्य आरोपित दिल्ली के रोहिणी निवासी सन्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है। शहर थाना प्रभारी सत्यवान के अनुसार पुलिस चारों आरोपितों की आपराधिक पृष्ठभूमि खोजने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: काम को लेकर गाली-गलौज करता था युवक, चाकू घोंपकर हत्या

    पूछताछ में कुछ नए नाम और सुराग भी मिले हैं, जिनकी पुष्टि करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। बता दें कि ये पूरी साजिश ऑनलाइन गेमिंग में हारे रुपये चुकाने के लिए रची गई थी।

    क्या है पूरा मामला?

    पुलिस के अनुसार मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली निवासी सन्नी का गुरुग्राम के ट्रांसपोर्ट पर कार्यरत हिसार के दाहिमा गांव निवासी सुशील के पास आना-जाना था। सन्नी को दिल्ली में चैकर-मेकर नामक ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी, जिसमें वह काफी राशि हार चुका था।

    जिनके पास वह यह गेम खेलता था, उनकी ओर से उस पर रुपयों की अदायगी का दबाव था। सन्नी की सुशील से दोस्ती होने के चलते उसे उसके पास अच्छी संपत्ति होने की जानकारी थी।

    इसी को लेकर सुशील को सिरसा घुमाने के बहाने आरोपित सन्नी ने तीन अन्य दोस्तों दिल्ली के रोहिणी निवासी रोहित मदान, राकेश व फतेहाबाद के रवि कुमार के साथ अपहरण करने की योजना बनाई और सिरसा के भादरा तालाब के निकट निजी होटल में सुशील को बंधक बनाकर उसके भाई परमजीत से वॉट्सऐप कॉल पर पांच लाख की फिरौती मांगी।

    अपहरण के लिए पहले एक युवक को धमका कर लिए 2 लाख

    अपहरण की योजना बनाने से पहले सन्नी ने कार्तिक नामक एक अन्य युवक को भी धमकाया था। पुलिस के अनुसार राकेश से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कार्तिक को धमकाकर सन्नी ने उससे 2 लाख रुपये निकलवाए थे और इन रुपयों का उपयोग सुशील को किडनैप करने के लिए किया। इसमें 85 हजार रुपये राकेश को हिस्से के तौर पर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'अपनी मर्जी से सेवा-पानी कर दो...', हरियाणा के जींद में BJP नेता से मांगी रंगदारी; वॉट्सऐप पर आया कॉल