'अपनी मर्जी से सेवा-पानी कर दो...', हरियाणा के जींद में BJP नेता से मांगी रंगदारी; वॉट्सऐप पर आया कॉल
हरियाणा के जींद में बीजेपी के जिला महामंत्री और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी को वॉट्सऐप कॉल पर रंगदारी मांगी गई है। बदमाशों ने अपनी मर्जी से सेवा-पानी करने के लिए कहा और धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतना होगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस वॉट्सऐप पर आए नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

जागरण संवाददाता, जींद। Haryana News: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी से वॉट्सऐप कॉल पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसमें कॉल करने वाले ने अपनी मर्जी से सेवा पानी करने के लिए कहा और धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतना होगा। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपितों ने कहा कि जैसे राशि गोशाला में दान करनी होती है, वैसे ही कर दो। मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई है। भाजपा के जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके बेटे के मोबाइल फोन में उसका वॉट्सऐप चलता है।
शनिवार शाम को उसके वॉट्सऐप पर कॉल आई और पिता से बात करवाने के लिए कहा और साथ ही रंगदारी मांगते हुए कहा कि उनकी सेवा पानी कर दे। अगर पुलिस को या मीडिया में सूचना दी तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
'जैसे गोशाला में देते हो उतना दे दो'
उन्होंने आरोपित से पूछा कि कितने रुपये मांग रहे हैं तो कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दे। जैसे गोशाला में देते हैं, उतने ही दे दो। रंगदारी देने के बाद उसके खिलाफ जो काम चल रहे हैं, वह भी बंद कर देंगे।
इसके बाद आरोपितों ने दोबारा से कॉल कर रंगदारी की रकम बताने की बात कही और फोन काट दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शहर थाना पुलिस वॉट्सऐप पर आए नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- Haryana में चला पुलिस का डंडा, घटा क्राइम ग्राफ; 23341 FIR हुईं कम, महिला के खिलाफ अपराध में भारी गिरावट
पहले भी डॉ. राज सैनी के नाम पर हो चुकी धोखाधड़ी
पिछले सप्ताह ही डॉ. राज सैनी के नाम पर शहर के एक ढाबा संचालक को खाने का भारी भरकम आर्डर देकर तथा फर्जी पेमेंट वाउचर भेजकर साढ़े 12 हजार रुपये का चूना लगा दिया था। इसके बाद मिष्ठान भंडार संचालक को भी काल की गई थी, लेकिन वह झांसे में नहीं आया था। डॉ. राज सैनी ने इंटरनेट मीडिया पर आकर साइबर ठगों से सचेत रहने को कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।