Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Delayed: धुंध और कोहरे ने थामे रेलों के पहिए, एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे तक लेट; यात्रियों का हुआ बुरा हाल

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 04:53 PM (IST)

    Train Delayed in Haryana कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने रेल यातायात को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। करनाल में शनिवार को 5 एक्सप्रेस सहित 55 ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से चलीं। यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों को बस या निजी वाहनों से सफर करने को मजबूर होना पड़ा।

    Hero Image
    Train Delayed in Haryana: कोहरे के कारण चलती ट्रेन (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, करनाल। Train Delayed in Haryana: हरियाणा में  लगातार बढ़ रही धुंध रेलगाड़ियों के पहिए धीमे करने का काम कर रही हैं। इससे गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर तय समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं। यही कारण है कि यात्रियों को स्टेशन पर ही बर्फीली रात गुजारनी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर बाट देखने को मजबूर हैं। शनिवार को भी कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों लेट रहीं। यात्री बार-बार सीट से उठकर रेलवे ट्रैक की तरफ देखते नजर आए।

    कई यात्री ट्रेन अधिक लेट होने की स्थिति में बस या निजी वाहनों में भी सफर करने को बाध्य हुए।  इन दिनों आलम यह है कि यात्री ट्रेन लेट होने की उद्घोषणा सुनाई देते ही काउंटर पर पहुंच कर बार-बार ट्रेन के आने का समय पूछ रहे हैं। उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने में घंटों की देरी हो रही है।

    इससे वे मायूस दिखाई देते हैं। ट्रेनें लेट होने की स्थिति कमोबेश रोजाना बनी हुई है, जिसका कारण रेलवे ट्रैक पर छाई धुंध को बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Train Cancelled: वैष्णो देवी का है प्लान तो ध्यान दें! जम्मू आने वाली ये ट्रेनें रद, कई का बदल जाएगा शेड्यूल

    ये ट्रेनें रही लेट

    • झेलम एक्सप्रेस- दो घंटे बीस मिनट लेट
    • पानीपत यूएमबी- एक घंटा लेट
    • दिल्ली जनशताब्दी- एक घंटा लेट
    • बठिंडा एक्सप्रेस- सवा दो घंटे लेट
    • सचखंड एक्सप्रेस- 12 घंटे लेट
    • दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस- 50 मिनट लेट
    • कुरुक्षेत्र दिल्ली पैसेंजर- दो घंटे लेट
    • गीता जयंती एक्सप्रेस- तीन घंटे लेट
    • मालवा एक्सप्रेस- एक घंटा 40 मिनट लेट

    यात्रियों में बेचैनी का माहौल

    रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें लेट आने से यात्रियों में बेचैनी का माहौल बना रहता है कि उनकी ट्रेन कितनी देर में पहुंचेगी क्योंकि उन्हें भी अपने गंतव्य पर जाने की जल्दी रहती है। यात्रियों में शामिल रामलाल, बलविंद्र शर्मा, प्रवीन ने बताया कि वे ट्रेन के निर्धारित समय के हिसाब से स्टेशन पहुंचे।

    लेकिन यहां आकर पता चला कि ट्रेन अपने समय से घंटों देरी से पहुंचेगी। टिकट भी बुक करवा रखी है। ऐसी स्थिति में जब जल्दी हो तो निजी वाहनों या बस का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब से मौसम में बदलाव हुआ और ठंड बढ़ी है, तभी से रेलगाड़ियां निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway: कोहरे से एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित, अब इन गाड़ियों का रोजाना नहीं होगा संचालन