Indian Railway: कोहरे से एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित, अब इन गाड़ियों का रोजाना नहीं होगा संचालन
कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों का संचालन रोजाना नहीं होगा। कुछ ट्रेनों का संचालन सप्ताह में एक दो या तीन दिन के लिए कर दिया गया है। इससे घूमने जाने का प्लान बनाने वालों को ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में दिक्कत आ सकती है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। विंटर वैकेशन में ट्रेन से कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेनों की स्थिति का सही पता कर लें, क्योंकि कोहरे के कारण एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को कोहरे के चलते रद्द कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों काे रोजाना नहीं चलाया जाएगा।
कोई ट्रेन पूरी तरह रद्द कर दी है तो कुछ ट्रेनों का संचालन सप्ताह में एक, दो या तीन दिन के लिए कर दिया गया है। इससे घूमने जाने का प्लान बनाने वालों को ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में दिक्कत आ सकती है। ठंड में कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आती है। इसे लेकर रेलवे को मजबूरी में ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ता है या फिर उनके दिन कम कर देता है।
कोहरे से एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित
रोजाना चलने वाली ट्रेनों को लगातार चलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ट्रेनें रद्द करनी पड़ जाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। रेलवे बोर्ड ने अवध से आसाम तक चलने वाली गोवाहाटी एक्सप्रेस 5909 को 22 फरवरी तक लगातार न चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। इसी तरह आसाम से अवध तक चलने वाली गोवाहाटी एक्सप्रेस 5910 भी 25 फरवरी तक लगातार नहीं चलेगी।
दिल्ली से काठगोदाम तक जाने वाली संपर्क क्रांति 15035 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी। यह व्यवस्था 27 फरवरी तक रहेगी। काठगोदाम से दिल्ली तक चलने वाली इसी ट्रेन का संचालन तीनों दिन 27 फरवरी तक ठप रहेगा। बनारस से देहरादून तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस 15119 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 27 फरवरी तक नहीं चलेगी।
देहरादून से बनारस तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस 15120 मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। बनारस से नई दिल्ली तक जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15127 मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। यह व्यवस्था 28 फरवरी तक रहेगी।
नई दिल्ली से बनारस तक जाने वाली यही ट्रेन 15128 बुधवार और शनिवार को पहली मार्च तक रद्द कर दी गई है। पूर्णिया कोट से अमृतसर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 14617 भी दो मार्च तक के लिए पूरी तरह रद्द कर दी है, जबकि बनारस से दिल्ली जाने वाली यही ट्रेन 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी है।
महाकुंभ के लिए कई ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे स्टापेज
मुख्य टिकट निरीक्षक, गोविंद सिंह ने बताया
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। रामपुर होकर कई ट्रेनें प्रयागराज जाती हैं, जिनका यहां स्टापेज नहीं है। महाकुंभ के लिए जल्द ही इन ट्रेनों का स्टापेज यहां भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ-वाराणसी के बाद रामपुर में बुलडोजर एक्शन, बेशकीमती जमीन कराई गई कब्जा मुक्त; बनाया जाएगा कॉरिडोर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।