लखनऊ-वाराणसी के बाद रामपुर में बुलडोजर एक्शन, बेशकीमती जमीन कराई गई कब्जा मुक्त; बनाया जाएगा कॉरिडोर
टांडा नगर पालिका ने प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में दबंगों से जमीन कब्जा मुक्त कराई। बुलडोजर से दुकान और मिल के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया गया। एक साल पहले भी नगर पालिका ने इसी जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। अब इस जमीन पर स्वनिधि गलियारा बनाया जाएगा। जमीन को कब्जा मुक्त कर हदबंदी करा दी गई है।

संवाद सूत्र, टांडा। वाराणसी और लखनऊ के बाद अब रामपुर जिले में बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई हुई है। नगर पालिका की टीम ने प्रशासन तथा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अभियान चलाकर दबंगों से जमीन कब्जा मुक्त कराई। वहीं बुलडोजर से दुकान व मिल का कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया। जमीन कब्जा मुक्त कराने के बाद मौके पर ही हदबंदी की गई। ध्यान रहे कि एक साल पहले भी लकड़ियां डालकर कब्जा करने के प्रयास पर नगर पालिका ने जमीन कब्जा मुक्त कराई थी।
मामला यह है कि दढ़ियाल मार्ग पर मदरसा दारुल के पास मुख्य मार्ग से सटी हुई नगर पालिका परिषद की कीमती जमीन है। उस पर कुछ लोग लगातार कब्जा करने के प्रयास में लगे रहते हैं।
मई 2022 में नगर पालिका ने चकबंदी विभाग से मुकदमा जीतने के बाद दबंगों से भारी विरोध के बावजूद जमीन कब्जा मुक्त कराई थी। एक साल पहले भी दबंगों ने जमीन पर लकड़ियां डालकर कब्जा कर लिया था। जिसको नगर पालिका ने पुलिस फोर्स के साथ पिछले साल दिसंबर 2023 में फिर से कब्जा मुक्त कराया था। दबंग फिर से लकड़ियां डालकर कब्जा करने के प्रयास में थे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष से की गई थी शिकायत
मामले की शिकायत भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी ने जिला अधिकारी से की थी। रोहित सैनी का आरोप था कि इसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति की भूमिका संदिग्ध है। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है।
नगर पालिकाध्यक्ष इस मामले में अधिवक्ता बदलने के प्रयास में है ताकि नगर पालिका मुकदमा हार जाए। और दबंगों को इसका लाभ मिल जाए। मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद गरमा गया। जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जमीन कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका की टीम प्रशासन के सहयोग से भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों से अभिलेख दिखाने को कहा जो उपलब्ध नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने दुकानों व दीवार के कुछ हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड भी एकत्र हो गई थी लेकिन पुलिस बल की उपस्थिति के कारण भूमि कब्जा मुक्त करा ली गई।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार, वरिष्ठ लिपिक धनी राम सैनी, लेखा लिपिक शुभम, नायब तहसीलदार अमित कुमार, कानूनगो करुणापति सक्सेना, लेखपाल नवीन कांबोज, इमरान, नगर पालिका कर्मचारी, पुलिस फोर्स तथा सफाई कर्मी मौजूद रहे।
स्वनिधि गलियारे का होगा निर्माण
नगर पालिका परिषद स्वनिधि गलियारे के लिए जमीन तलाश रही है। लेकिन जमीन नहीं मिल रही थी। इतनी बड़ी मात्रा में जमीन कब्जा मुक्त होने के बाद नगर पालिका की इस समस्या का भी समाधान हो गया है। ईओ पुनीत कुमार ने बताया कि जमीन कब्जा मुक्त कराने के बाद इसकी हदबंदी कर दी है। अब इस जमीन पर जल्दी ही स्वनिधि गलियारे का निर्माण कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।