Gurugram Crime: काम को लेकर गाली-गलौज करता था युवक, चाकू घोंपकर हत्या
Gurugram Crime News गुरुग्राम पुलिस ने असम के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मर्डर मामले में फरार चल रहा था। आरोपी ने साथ में काम करने वाले की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी काम को लेकर कहासुनी होती थी। जिस कारण उसको मार डाला। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 52 स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार शाम साथ में काम करने वाले एक व्यक्ति ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक व्यक्ति से काम को लेकर गाली-गलौज करता था। इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया।
सेक्टर 53 थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रविवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
बिहार का था मृतक
मृत युवक की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के रागनज गांव निवासी 26 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गई है। दिलीप के भाई जितेंद्र ने थाने में हत्या का केस दर्ज कराया। जितेंद्र ने बताया कि वह सेक्टर 42 स्थित हेलो स्टे गेस्ट हाउस में कई साल से काम कर रहे हैं।
असम के अर्जुन ने सीने में घोंपा चाकू
कुछ महीने पहले उन्होंने काम के लिए दिलीप को भी बुलाया था। दिलीप हाउसकीपिंग का काम करते थे। साथ में काम करने वाले असम के कच्छर जिला निवासी अर्जुन शवतल से काम को लेकर ही दिलीप की अक्सर कहासुनी होती रहती थी। शनिवार शाम कहासुनी के बाद अर्जुन ने चाकू से दिलीप की छाती पर वार कर दिया और फरार हो गया।
लहूलुहान हाल में पहुंचाया अस्पताल
सेक्टर 53 थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम गेस्ट हाउस में दिलीप नाम के युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। युवक को लहूलुहान स्थिति में सिविल अस्पताल ले जाया गया था, यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सीन ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वॉयड टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
काम कम करने को लेकर होती लड़ाई
केस दर्ज होने के बाद जांच करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी को रविवार को सेक्टर 53 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या की वारदात स्वीकार की। उसने बताया कि वह कम काम करता था। इसको लेकर अक्सर दिलीप उससे गाली-गलौज करता था।
इसी रंजिश में उसने गेस्ट हाउस के किचन से चाकू उठाकर दिलीप को मार दिया। पुलिस टीम ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।