पहले दिन डेरा में सर्च अॉपरेशन में विस्फोटक बरामद, संदिग्ध हालत में मिले पांच लड़के
डेरा में पहले दिन का सर्च ऑपरेशन यात्म हो गया। अब यह कल सुबह शुरू हाेगा। पहले दिन भारी संख्या में पुरानी करंसी व बिना लेबल की दवाएं मिलीं। संदिग्ध हालत में पांच लड़के मिले हैं।
जेएनएन, सिरसा। यहां डेरा सच्चा सौदा में पहले दिन का सर्च ऑपरेशन में कई राज समाने आए। पूरे डेरे को अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस ने अभी भी अपने कब्जे में लिया हुआ है। पहले दिन के ऑपरेशन के दौरान कई राज सामने आए। इस दौरान संदिग्ध हालत में पांच लड़के मिले। इनमें से दाे नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया गया व अन्य तीन को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है। इसके अलावा डेरे में कंट्राेल रूम और तीन कमरों को सील किया। भारी संख्या में नई और पुरानी करंसी बरामद हुई। डेरे द्वारा चलाई जा रही प्लास्टिक करंसी भी बरामद हुई। डेरे की फार्मेसी में भारी मात्रा में बिना लेबल की दवाएं मिलीं। इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक के 80 कार्टूनों को जब्त किया गया है।
पहले दिन का सर्च ऑपरेशन खत्म, अब शनिवार सुबह होगा दोबारा शुरू
सर्च आॅपरेशन के दौरान गुरमीत राम रहीम की गुफा सहित पूरे डेरे में गहन जांच की गई। शाम को उत्तराखंड के रुड़की से फाेरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कई हार्ड डिस्क और कंप्यूटर कब्जे में लिए गए। पहले दिन का सर्च ऑपरेशन शाम सात बजे बंद कर दिया गया। अब यह शनिवार सुबह सात बजे शुरू होगा।
कंट्रोल रूम और तीन कमरे सील, पुरानी व प्लास्टिक करंसी जब्त
पहले दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरा में भारी संख्या में पुरानी करंसी जब्त की गई। डेरा के पास मार्केट में डेरा सच्चा सौदा की प्लास्टिक करंसी भी मिली। डेरा के अंदर कंट्रोल रूम और तीन कमरे सील किए गए हैं। एक वॉकी टाकी भी जब्त किया गया। अंदर खोदाई अौर तोड़फोड़ के भी संकेत मिले हैं। इसके लिए जेसीबी भी बुलाई गई। पूरे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी की गई है। इसके लिए 60 फोटाग्राफर व वीडियोग्राफर लगाए गए हैं।
रिकार्डिंग मशीन भी की सील, सिरसा में इंटरनेट सेवा 10 सितंबर तक बंद
बताया जाता है कि डेरे में कमरों की दीवारों की भी जांच की जा रही है। इसके लिए मेटल डिटेक्टर व अन्य यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। सर्च टीमों ने एडम ब्लॉक के समीप बने डेरा के कंट्रोल रूम को सील किया। मैडम ब्लॉक व डेरे का पूरा कंट्रोल इस कंट्रोल रूम से हाेता था। बताया गया है यहां तीन कमरे हैं जिन्हें सील किया गया है। इसके साथ ही यहां रिकॉर्डिंग की मशीन में भी पाई गई। इसको भी सील किए जाने की जानकारी मिली है। दूसरी आेर, सिरसा में राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवा, डेटा सेवा और एसएमएस सेवा बंद कर दी है। ये सेवाएं 10 सितंबर तक बंद रहेंगी।
लुप्त प्राय जानवरों के मिलने का शक, एमएसजी फैशन मार्ट की भी तलाशी
जांच टीम को डेरे में लुप्तप्राय जानवरों के मौजूद होने का शक है। ऐसे जानवर मिलने के बाद डेरे के अंदर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। सर्च टीमों ने डेरे के अंदर एमएसजी फैशन मार्ट की तलाशी ली। एक टीम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडीमेड गारमेंट्स फैक्टरी की भी तलाशी ली।
बिना लेबल वाली दवाएं और बगैर नंबर वाली ओबी वैन व कार बरामद
जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने बताया कि डेरा की फार्मेसी में बिना ब्रांड और बिना लेबल वाली दवाएं भी काफी मात्रा में मिलीं। बिना नंबरों की एक आेबी वैन और लक्सेस कार भी बरामद की गई है। इन्हें थाने लाया गया। डेरे में कई जगह पुराने और नई करंसी बरामद हुई।
इससे पहले शुक्रवार सुबह सर्च अॉपरेशन के लिए सबसे पहले बुलेटप्रूफ वाहनों में अर्द्धसैनिक बलों के जवान अंदर गए और उसके बाद स्वैट कमाडों व पुलिस की टीमें डेरे में गईं। सर्च ऑपरेशन में 50 टीमें जुटी रहीं। इसके अलावा 10 टीमों को रिजर्व रखा गया है। सेना की चार कंपनियां डेरा के बाहर सुरक्षा को संभाल रही हैं। हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रिटायर्ड जज एकेएस पंवार पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। पहले दिन अॉपरेशन की शुरूआत सुबह सवा सात बजे नए डेरे से हुई।
इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है। पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच घुड़सवार पुलिस चक्कर लगा रही है। डेरे से दूर सतनाम शाह चौक पर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा।
डेरा सच्चा सौदा के पास बरामद प्लास्टिक करंसी।
प्लास्टिक मनी मिली
डेरे के पास बाजार में प्लास्टिक करंसी भी मिली। बताया जाता है कि डेरा अपनी अलग से करंसी चलाता था। डेरा अनुयायी डेरेे के अंदर इसी का इस्तेमाल करते थे। बताया जाता है कि उनकाे भारतीय मुद्रा जमा कराकर डेरा की करंसी लेनी होती थी। ये करंसी मिलने से प्रशासन ने इसकी जांच पड़ताल शुरू दी है।
डेरे को कई सेक्टरों में बांटा गया
सर्च आॅपरेशन की कमान जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने में माहिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षित जवान संभाल रहे हैं। सर्च अॉपरेशन के लिए डेरे के क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सर्च टीम लगाई गई है।
हर सेक्टर में सर्च ऑपरेशन को एक-एक एसपी लीड कर रहा है। पुलिस की हर टीम में 50-50 सदस्य हैं। टीमों के साथ डाॅग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी हैं। प्रत्येक टीम के साथ एक जनप्रतिनिधि व बैंक अधिकारी भी मौजूद हैं। सर्च अभियान की पूरी वीडियोग्राफी हो रही है। सुरक्षा पुख्ता करने के लिए घुड़सवार पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।
डेरा सच्चा सौदा के अंदर ले जाई जा रही जेसीबी।
हरियाणा पुलिस की टीमें ले रही हैं तलाशी
छह आइपीएस अधिकारी भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं। बताया जाता है कि तलाशी हरियाणा पुलिस की टीमें कर रही हैं और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। डेरे को इनर और आउटर सर्किल बनाकर सुरक्षा घेरे में रखा गया है। डेरे के आसपास कुल 16 नाके बनाए गए है और डेरे के इलाके में कर्फ्यू जारी है।
डेरा सच्चा सौदा में सर्च अॉपरेशन के लिए जाते बम निरोधक दस्ते।
छह एसपी शामिल हैं अभियान में
डेरे में सर्च आॅपरेशन में छह पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। ये हैं सिरसा के पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी, फतेहाबाद के एसपी कुलदीप सिंह, जींद के एसपी डॉ. अरुण सिंह, भिवानी के एसपी सुरेंद्र भौरिया के अलावा गुडग़ांव के डीसीपी दीपक गहलावत और फरीदाबाद के डीसीपी वीरेंद्र विज।
क्रेन व जेसीबी भी मंगवाई गई
सर्च अभियान के लिए क्रेन व जेसीबी भी मंगवाई गई। बताया जाता है अभियान के दौरान डेरे में खोदाई किए की गई है। इसके लिए जेसीबी की मदद ली गई। इसके अलावा किसी चीज को नीचे उतारने, ऊपर भिजवाने या एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रखने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
पूरे राज्य में अलर्ट
डेरा में चल रहे सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर पूरे हरियाणा अलर्ट किया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में मौजूद अर्द्धसैनिक बलों के साथ सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी बीएस संधू अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा ले रहे हैं।
इससे पहले, हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर एकेएस पंवार बृहस्पतिवार काे दोपहर बाद सिरसा पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अर्द्ध सैनिक बलों और सेना के अफसरों के साथ भी बैठक की। इन बैठकों में डेरा सच्चा सौदा में सर्च अॉपरेशन की रणनीति बनाई गई।
सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में सर्च अपरेशन के लिए जाते पुलिस के वाहन।
यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम को जेल में आ रही है हनीप्रीत की याद, मिलने की इच्छा जताई
डेरे के अंदर हथियार लेकर लोगों के छिपे होने की आशंका
डेरा प्रबंधन से जुड़े 157 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। इनमें से करीब 120 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए। पुलिस को आशंका है कि बाकी 37 लोग डेरे के भीतर कहीं छिपे हो सकते हैं। डेरा प्रबंधन ने हालांकि सर्च अभियान में हर तरह का सहयोग देने और डेरे के भीतर किसी हथियारबंद के नहीं होने का दावा किया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि सर्च अभियान के दौरान डेरे के भीतर से हमला हो सकता है। हालांकि पहले दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन दूसरे दिन के ऑपरेशन के दौरान भी इस पर खास ध्यान दिया जाएगा।
सिरसा में अधिकारियों के साथ कोर्ट कमिश्नर एकेएस पंवार ।
-------
जमीन से ढूंढ निकालेंगे विस्फोटक व नर कंकाल
हरियाणा पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने सर्च अभियान के तहत ऐसी तैयारी की है कि यदि जमीन के भीतर कुछ विस्फोटक अथवा नरकंकाल छिपाए गए होंगे तो उन्हें भी खोजा जा रहा है। इसके लिए विशेष प्रशिक्षित स्टाफ व बम निरोधक दस्ते से जुड़े उपकरण मंगवाए गए हैं। बम निरोधक दस्ते में कई दर्जन विशेषज्ञ शामिल हैं। इस पर दूसरे दिन के ऑपरेशन किया।
मीडिया को डेरे से दूर ही रोक दिया गया।
मीडिया को दूर रखा
जिला प्रशासन डेरा के सर्च अभियान के दौरान मीडियाकर्मियों को डेरे के पास नहीं जाने दिया गया। उन्हें दोनों डेरों से दूर पुलिस नाकों पर रोक लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया कर्मियों को शाह सतनाम चौकी तक ही रहने को कहा। उनका कहना है कि प्रशासन के आदेश मीडिया कर्मियों के लिए यहीं तक रहने के हैं। इससे आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
तलाशी शुरू होने के दौरान डेरा सच्चा सौदा के पास के क्षेत्र में तैनात अर्द्ध सैनिक बलाें के जवान।
मुसीबत में काम आएंगे सेना की चार कंपनियां
सिरसा में सेना के जवान अभी भी तैनात हैं। सेना के जवान डेरा की तलाशी में शामिल नहीं हैं। उन्हें मुसीबत में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया है। यहां सेना की चार कंपनियां तैनात हैैं और डेरा सच्चा सौदा की ओर जाने वाली सड़क पर सेना का उनका पहरा है। सीआरपीएफ एसएसबी की टुकडिय़ां भी डेरे के पास तैनात किया हैं।
डेरे से बाहर निकाले गए गैस सिलेंडर
तलाशी अभियान शुरू होने से बुधवार को पहले डेरा सच्चा सौदा के गैस सिलेंडर हटाए गए। प्रशासन के आदेश के बाद डीएफएससी की टीम डेरा सच्चा सौदा पहुंची और डेरे से गैस सिलेंडर बाहर निकाले। डेरे से 150 से अधिक गैस सिलेंडर निकाले गए।
सर्च टीमों में 60 फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर भी शामिल
सर्च ऑपरेशन में अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, राजस्व अधिकारी, कमांडो स्वैट, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते शामिल हैं। सर्च अभियान की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके लिए 60 फोटोग्राफरों को लगाया गया है। अभियान रात में भी चलने की संभावना है और इसके मद्देनजर बड़े जेनरेटर सेट की व्यवस्था की गई है। 20 ट्रैक्टर ट्रालियों की व्यवस्था की गई है।
ताले खोलने के लिए 22 लोहारों की टीम
आॅपरेशन में लगी टीमों के साथ 60 लोहार भी हैं। उनको सर्च ऑपरेशन कर रही प्रत्येक टीम में शामिल किया गया है। कमिश्नर नियुक्त किए गए रिटायर्ड सेशन जज की देखरेख में डेरे के सभी गुप्त ताले तोड़े जाएंगे। डेरे में गुफा और कई गुप्त कमरे होने की चर्चा सालों से है।
यह भी पढ़ें: बाबा के नापाक खेल, डेरे में साध्वियाें से दुष्कर्म को कहा जाता था 'माफी
700 एकड़ में फैला डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय करीब 700 एकड़ में फैसला है। इस विशाल परिसर में कई संस्थान भी संचालित हैैं। परिसर के बाहर भी कुछ संस्थान है। हरियाणा में डेरा मुख्यालय और अन्य डेरा व नाम चर्चा घर मिलाकर कुल 134 परिसर हैं।
------
सिरसा में तैनात पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलाें की कंपनियां
सीआरपीएफ : 20
सशस्त्र सीमा बल : 12
बीएसएफ - 2
आरएएफ - 2
आइटीबीपी - 05
कमांडो स्वैट - 1
बम निरोधक दस्ता - 6
कुल ::48
इनके साथ हरियाणा पुलिस की भी पांच कंपनियां तैनात।
------
'' हमें तलाशी लेने में किसी तरह की कोई प्राब्लम नहीं है। हम जिला प्रशासन व सरकार को पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम कानून व मर्यादा को मानने वाले लोग हैं। गुरुजी ने हमेशा यही संदेश दिया है।
- विपसना, चेयरपर्सन, डेरा सच्चा सौदा सिरसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।