Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने उनके गांव जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मेदांता अस्पताल में हुआ था निधन

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 01:16 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि देने उनके गांव सिरसा जाएंगे। बता दें कि ओपी चौटाला का निधन 20 दिसंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। उनके अंतिम दर्शन के लिए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे थे। सीएम सैनी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दूरदर्शी नेता बताया।

    Hero Image
    आज सिरसा जाएंगे राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

    एजेंसी, सिरसा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के गांव सिरसा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। शनिवार को तेजाखेड़ा फार्महाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कही ये बात

    ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भावुक हो गए थे। जगदीप धनखड़ ने कहा था कि आज जो मैं हूं, उसका निर्णय चौधरी साहब ने किया था। दो बड़े महानुभावों को मैंने मना कर दिया था। मैं वकालत करना चहता था। लेकिन चौधरी साहब बोले- निर्णय मैंने ले लिया है। चौधरी साहब का लगाया वो बीज आपके समक्ष उपस्थित है।

    सीएम सैनी ने भी दी श्रद्धांजलि

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला को दूरदर्शी नेता बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीति में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि वरिष्ठ नेता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

    उनके निधन से हरियाणा की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। हरियाणा की राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। चौटाला जी का व्यक्तित्व सादगी और संघर्ष का प्रतीक था।

    यह भी पढ़ें- हरे कपड़ों में आए समर्थक, तो किसी ने अंतिम संस्कार के बाद खाई रोटी; ओपी चौटाला को ऐसे दी गई आखिरी विदाई

    हुड्डा ने ओपी चौटाला को बताया बड़ा भाई

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ओपी चौटाला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर दुखद है। उन्होंने हरियाणा और देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे चौटाला के सीएम के तौर पर कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें 'बड़े भाई' जैसा बताया।

    राहुल गांधी ने भी निधन पर जताया शोक

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया। कांग्रेस सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- 'मेरा निर्णय चौधरी साहब ने लिया था, उन्हीं का बोया बीज हूं', उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ओमप्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि