Haryana News: सिरसा में विधवा महिला से किया 65 लाख रुपये का ऑनलाइल फ्रॉड, पैसों को तीन गुणा करने का दिया झांसा
हरियाणा के सिरसा से एक विधवा महिला से 65 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद बीमा पॉलिसी का बकाया होने का हवाला देकर महिल ...और पढ़ें

सिरसा, जागरण संवाददाता। Online Fraud From Widow Women News जिले में एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद बीमा पॉलिसी का बकाया होने का हवाला देकर महिला से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की गई है। पीड़िता ने सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण (SP Vikrant Bhushan) को पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला की कार्रवाई की मांग करने के बाद पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
एसपी सिरसा को दिए पत्र में बांसल कॉलोनी निवासी सीमा रानी ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। पीड़िता ने बताया कि गत वर्ष चार फरवरी को उसके मोबाइल पर सुभाष नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने पीड़िता को उसके पति की बीमा पालिसी के 40 हजार रुपये बकाया होने की बात कहीं। इसे लेने के लिए आरोपित ने उनके खाते में पांच हजार रुपये डलवाने को कहे।
पीड़िता ने आरोपित के बताये खाते में राशि डलवा दी, जिसके कुछ दिन बाद आरोपितों ने दुबारा फोन पेन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक खाता की कॉपी मांगी। इन सभी दस्तावेजों कि कॉपी को पीड़िता ने उसे उपलब्ध करवा दी। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन बाद आरोपित का उसके पास दोबारा फोन आया। उस समय उसने पॉलिसी के पैसे तीन गुणा करने के लिए शेयर मार्केट में लगाने का हवाला दिया।
ये भी पढ़ें:- गोली मारकर युवक की हत्या, चाकू से भी गोदा; बड़े भाई का रंजिश में पहले हो चुका है मर्डर
पीडिता को गुमराह कर ऐंठे 65 लाख रुपये
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने उसे गुमराह कर महाराष्ट्र और दिल्ली के बैंक खातों में कुल 65 लाख रुपये (65 Lakh Rs) डलवा लिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने एक दिन उसके पास फोन कर बताया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट की गई आपकी राशि करोड़ों में हो गई। इसके चलते आपके उपर रेड होने की संभावना है और इसके सेटलमेंट के लिए आपको ओर राशि देनी होगी।
पुलिस ने पड़ताल की शुरू
पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपितों ने धोखाधड़ी कर उसके रुपये व जेवरात बेचकर जमा की नकदी लूट ली। एसपी के आदेशों पर साइबर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस महिला द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नम्बर व बैंक खातों की डिटेल खंगालने का प्रयास कर रही है, ताकि जिससे साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।