डेरा दुष्कर्म मामले की जांच से असंतुष्ट नजर आईं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, कहा- दरिंदों को गिरफ्तार करो
बीते दिनों मतलौडा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या और डेरे में तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के सात दिन बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया पीड़िताओं से मिली। उन्होंने बंद कमरे में तीनों पीड़िताओं से बातचीत की। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एसपी अजीत सिंह शेखावत से की गई कार्रवाई पर सवाल-जवाब भी किए।

पानीपत, जागरण संवाददाता। Women Murder & Physical Assault in Dera मतलौडा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या और डेरे में तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को सात दिन बीत चुके हैं। घटना के सात दिन बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया (State Women Commission Chairperson Renu Bhatia) दुष्कर्म पीड़िताओं से मिलने उनके घर पहुंची। उन्होंने बंद कमरे में तीनों पीड़िताओं से करीब 55 मिनट तक बातचीत की। इससे पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एसपी अजीत सिंह शेखावत से अब तक की गई कार्रवाई पर सवाल-जवाब किए।
महिला आयोग की अध्यक्ष जांच से संतुष्ट नहीं
महिला आयोग की अध्यक्ष की गई जांच से संतुष्ट नजर नहीं आईं। उन्होंने एसपी से कहा कि जांच में तेजी लाएं और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करें। इस पर एसपी ने कहा कि 150 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। वारदात से जुड़े पुख्ता सुराग मिले हैं। आसपास के गांवों से चार संदिग्ध वारदात के बाद से लापता हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- NRI की 40 करोड़ की जमीन हड़पने के केस में ASI समेत पांच गिरफ्तार, फर्जी कागजात के आधार पर कराई थी रजिस्ट्री
पत्रकारों से की बातचीत
शाम को पत्रकारों से बातचीत में आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि परिवार दहशत में है। बैठक के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष मछली फार्म पर पहुंची और 10 मिनट तक पीड़ित महेंद्र पाल और उसके 11 वर्षीय बेटे से वारदात की जानकारी ली। उन्होंने डीएसपी कृष्ण कुमार से कहा कि अपने बेटे सूरज का दाखिला सरकारी स्कूल में कराएं और बच्चे को 10वीं पास होने के बाद दूध का बूथ दिलाया जाएगा।
पीड़िता बच्चे को देना चाहती है जन्म
इसके बाद अध्यक्षा डेरा मालिक के घर में रह रही पीड़िताओं से मिलीं और बंद कमरे में 55 मिनट तक बात की। एक पीड़िता ने बताया कि 27 सितंबर को उसका गर्भ दो महीने का हो गया है। बच्चा स्वस्थ है और वह बच्चे को अपने गांव में जन्म देना चाहती है। अध्यक्षा ने पीड़ित महिलाओं से कहा कि महिला थाना प्रभारी को बताकर ही अपने गांव जाएं। पुलिस का सहयोग करें, ताकि अपराधी पकड़े जा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।