Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Murder: गोली मारकर युवक की हत्या, चाकू से भी गोदा; बड़े भाई का रंजिश में पहले हो चुका है मर्डर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 09:16 AM (IST)

    बुधवार की रात वृदाआश्रम के पास साइकिल का खेल देखने गया था। रात 10 बजे रात गांव के युवक ने आकर बताया की आनंद को साइकिल का खेल देखते समय दीपक उर्फ मठोरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sonipat Murder: गोली मारकर युवक की हत्या, चाकू से भी गोदा

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। रंजिश के चलते गांव मोहाना में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। युवक को चाकू से भी गोदा गया है। बचाने आए तीन युवकों पर भी आरोपितो ने गोली चलाई। वो किसी तरह वहां से बच कर भागे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े भाई का रंजिश में पहले हो चुका है मर्डर

    युवक के बड़े भाई की भी पहले हत्या हो चुकी है। शिकायत पर मोहाना थाना पुलिस ने सात युवकों को नामजद किया है। मोहाना के रहने वाले ब्लबीर ने पुलिस को बताया कि उनके पास तीन लड़के सबसे बड़ा सुनील, उससे छोटा आनंद और सबसे छोटा सोनू है, साल 2018 मे मेरे बड़े लड़के सुनील की हत्या कर दी थी।

    Also Read-

    Sonipat Crime: कर्ज न चुकाने पर दोस्त के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या, पुलिस ने आरोपित को दबोचा

    बुधवार की रात वृदाआश्रम के पास साइकिल का खेल देखने गया था। रात 10 बजे रात गांव के युवक ने आकर बताया की आनंद को साइकिल का खेल देखते समय दीपक उर्फ मठोरी दीपक , सागर , लक्ष्य , अमन , संदीप ने गोली और चाकू मार कर हत्या कर दी।

    आनंद को जब रोहतास सुनील और आर्यन बचाने आये तो इनके उपर भी जान से मारने की नियत से गोली चलाई जो मौके से ये तीनो सुनील, आर्यन, व रोहताश भाग गए। जब बलबीर मौके पर पहुंचे तो आनंद की खून से लथपथ लाश गली मे पड़ी थी।

    आरोप है कि कुलदीप उर्फ कल्लु साजिश रचकर दीपक उर्फ मठोरी, दीपक पुत्र राजु, सागर, लक्ष्य, अमन, संदीप उनके बेटे आनंद की हत्या करवाई है।