Sonipat Crime: कर्ज न चुकाने पर दोस्त के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या, पुलिस ने आरोपित को दबोचा
सोनीपत के मलिकपुर गांव में चाचा की ईंट मारकर हत्या करने के आरोपित रोमी उर्फ रोमियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2.60 लाख रुपये का कर्ज नहीं ...और पढ़ें

सोनीपत, जागरण संवाददाता। गांव मलिकपुर में चाचा की ईंट मारकर हत्या करने के आरोपित रोमी उर्फ रोमियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 2.60 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के कारण अपने साथी अमित के साथ मिलकर हत्या की थी।
मामले में अमित की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित रोमी को न्यायालय में पेश कर हिरासत में भेज दिया है। गांव मलिकपुर निवासी हरिओम ने 23 सितंबर को मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह तीन भाई थे जिसमें बड़े भाई धर्मराज का देहांत हो चुका है। उसके बाद भाई श्रीओम (52) थे।
वह 22 सितंबर की रात करीब 10 बजे अपने भाई श्रीओम के पास थे। उनके बड़े भाई धर्मराज के बेटे रोमी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर रोमी व उसके साथी अमित ने उनके भाई की ईंट मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
प्रत्येक पर था 2.60 लाख रुपये का कर्ज
मामले में अब मुरथल थाना के एसआई बिजेंद्र सिंह की टीम ने आरोपित अमित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में रोमी ने बताया कि उनके दादा ने ताजपुर के बैंक से सात लाख रुपये कर्ज लिया था। दादा की मौत के बाद उनके पिता व चाचा को कर्ज चुकाना था। प्रत्येक पर 2.60 लाख रुपये का कर्ज था। पिता की मौत के बाद उनके हिस्से का कर्ज उस पर आ गया था।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में दर्दनाक घटना: बेटे की हादसे में हो गई मौत, गम में माता-पिता ने भी जहर खाकर दे दी जान
घटना की रात दोनों ने पी थी शराब
उनके छोटे चाचा ने अपने हिस्से का कर्ज दे दिया था। चाचा श्रीओम कर्ज की राशि नहीं दे रहे थे। जिसके चलते वह चाचा को पैतृक जमीन की बिजाई नहीं करने दे रहा था। उसके चाचा ने उसकी उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दी थी। घटना की रात को रोमी और अमित ने शराब पी थी। जिसके बाद वह श्रीओम के घर जाकर कर्ज की राशि चुकाने के लिए कहने गया था। वहां झगड़ा होने पर हत्या कर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।