सोनीपत में दर्दनाक घटना: बेटे की हादसे में हो गई मौत, गम में माता-पिता ने भी जहर खाकर दे दी जान
Sonipat News सोनीपत जिले में सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान चल रहे गांव बुटाना के दंपती ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिय ...और पढ़ें

सोनीपत, जागरण संवाददाता। सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान चल रहे गांव बुटाना के दंपती ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
बरोदा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिए। गांव बुटाना के जयभगवान और उनकी पत्नी सविता का इकलौता बेटा था।
तीन वर्ष पहले हुई थी मौत
लगभग तीन साल पहले उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी दो बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। पति और पत्नी गांव में रहते थे और बेटे की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान थे। दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
पड़ोसी ले गए अस्पताल
पड़ोस के लोगों ने जब उनको देखा तो वे गंभीर हालत में थे। उनको पीजीआई रोहतक ले जाया गया। वहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Sonipat: सोसाइटी के फर्जी कमिशन प्वाइंट जरनेट कर उड़ा लिए 22.84 करोड़ रुपये, फ्रॉड के लिए लगाया गजब का दिमाग
क्या बोली पुलिस?
बरोदा थाना के प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि दंपती के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। वे इकलौते बेटे की मौत के बाद परेशान रहते थे। स्वजन का कहना है कि इसी के चलते दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।