Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: तलाकशुदा पति और पत्नी की बन सकेगी अलग आईडी, सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट

    By sudhir aryaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 04:02 PM (IST)

    हरियाणा सरकार (Haryana government) ने परिवार पहचान पत्र (Family Identity Card) में एक नया अपडेट जारी किया है। इसको लेकर अब तलाकशुदा पति और पत्नी की अब अलग आईडी बन पाएगी। साथ ही मोबाइल अपडेशन का भी फीचर जारी किया गया है। वहीं सिरसा में 50 तलाकशुदा लोगों ने पति और पत्नी का नाम डिलीट करवाने के लिए आवेदन किया है।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट।

    जागरण संवाददाता,सिरसा। परिवार पहचान पत्र में तलाकशुदा पति और पत्नी की अब अलग आईडी बन जाएगी। साथ ही अब मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जा सकता हैं और स्प्लिट का ऑप्शन भी आ रहा है। जिले में 3 लाख 62 हजार 588 परिवार पहचान पत्र है, जिसमें 13 लाख 73 हजार 768 जनसंख्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर नई अपडेशन की है। नए आदेश अनुसार, अब पति- पत्नी के तलाक होने पर परिवार पहचान पत्र में एक का नाम डिलीट हो जाएगा। इसके लिए तलाक के पेपर अपलोड किए जाएंगे।

    ये है जारी नया नियम

    नए नियम अनुसार, ऐसे केस में पीपीपी के मुखिया के पास ओटीपी जाएगा। यदि पति ने पत्नी का नाम रद्द करवाना है तो शर्त होगी कि बच्चा उसके पास होना चाहिए। यदि बच्चा पत्नी के पास है तो पति का नाम पीपीपी से डिलीट हो जाएगा। यह निर्भर करेगा कि बच्चा किसके पास रहेगा। सिरसा में 50 तलाकशुदा लोगों ने अपने पति और पत्नी का नाम डिलीट करने के लिए आवेदन किए है। इसमें से 20 पीपीपी में यह बदलाव हो गया है। वहीं लड़की की शादी दूसरे स्टेट में होने पर भी पीपीपी बन सकेगी। स्प्लिट का भी ऑप्शन आ गया है। इसके लिए बिजली कनेक्शन होना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें: Kaithal News: किसानों को रास आ रही PM कुसुम योजना, खेती करने वाले लोगों को मिल रहे कई लाभ

    8 हजार बुजुर्गों की जन्मतिथि होगी वेरीफाई

    सिरसा में 8 हजार बुजुर्गों की जन्म तिथि वेरीफाई की जानी है जबकि शहर में 3800 बुजुर्ग ऐसे हैं जो कि 60 साल से ऊपर है, लेकिन उनकी जन्म तिथि वेरिफाई नहीं है। क्रिड ने शनिवार को इनकी जन्मतिथि वेरिफाई करने के लिए कैंप लगाए। पहले दिन करीब 500 बुजुर्गों की जन्म तिथि वेरिफाई हुई। सोमवार से बुधवार तक शहर के वार्ड और सीएचसी सेंटर पर बुजुर्गों की जन्मतिथि वेरिफाई करने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिले में इस साल 70 हजार 299 लोगों की जन्म तिथि वेरिफाई की जानी थी। अब तक 62,348 लोगों की वेरिफाई की जा चुकी है।

    जिला इंचार्ज क्रिड रविंद्र कुमार ने कहा कि तलाक वाले केसों में पति और पत्नी का नाम पीपीपी से डिलीट होने का ऑप्शन आ गया है। बुजुर्गों की जन्म तिथि भी वेरिफाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: 300 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले का खुलासा होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, नेताओं का फूंका पुतला