Kaithal News: किसानों को रास आ रही PM कुसुम योजना, खेती करने वाले लोगों को मिल रहे कई लाभ
Kaithal Latest News सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सरंक्षण उत्थान एवं महा अभियान (PM Kusum Yojana) किसानों को बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। योजना के तहत किसानों को कलायत हलके में सबसे ज्यादा ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए हैं। अभी तक पूरे जिले में अब तक 953 किसान कनेक्शन ले चुके हैं। इस योजना से किसानों को कई तरह से लाभ मिला है।

जागरण संवाददाता, कैथल। सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सरंक्षण उत्थान एवं महा अभियान (पीएम कुसुम योजना) किसानों को बहुत रास आ रही है। पूरे जिले में अब तक 953 किसान कनेक्शन ले चुके हैं। सबसे ज्यादा कलायत ब्लॉक के किसानों ने 354 कनेक्शन लिए हैं।
वहीं सबसे कम ढांड ब्लॉक में 28 टयूबवेल कनेक्शन किसानों ने लिए हैं। किसान सौर उर्जा टयूबवेल कनेक्शन लेकर जहां बिजली की बचत कर रहे हैं, वहीं पर्यावरण को बचाने में भी अहम योगदान दे रहे हैं। इस योजना से जुड़े किसानों का कहना है कि सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना (PM Kusum Yojana) है।
इससे जहां किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होता है, वहीं किसानों का समय भी काफी बचता है। बता दें कि तीन साल पहले सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को यह सौर ऊर्जा ट्यूबवेल किसानों को दिए जाते हैं।
सबसे जयादा गांव बालू, रामगढ़ पांडवा में दिए गए हैं ट्यूबवेल कनेक्शन
योजना के तहत किसानों को कलायत हलके में सबसे ज्यादा ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए हैं। गांव बालू में 37 व गांव रामगढ़ पांडवा में 20 कनेक्शन दिए गए हैं। इन दोनों गांव में जलस्तर भी काफी नीचे जा चुका है।
इस योजना से किसानों का ये फायदा
-बिजली की बचत होती है
-डीजल पर खर्च नहीं उठाना पड़ता
-प्रदूषण नहीं होता।
-हादसों से बचाव होता है।
-किसानों को समय व आर्थिक रूप से फायदा होता है।
अब तक इस तरह से दिए गए ट्यूबवेल कनेक्शन
ब्लॉक | संख्या |
कलायत | 354 |
कैथल | 211 |
राजौंद | 150 |
गुहला | 90 |
सीवन | 65 |
पूंडरी | 53 |
ढांड | 28 |
अमृत सरोवर योजना के तहत दी गई सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट
सरकार की तरफ से अमृत सरोवर योजना के तहत गांव में सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट भी दी गई हैं। इस योजना के तहत जिले के गांव बाबा लदाना व खरकड़ा का चयन किया गया है। दोनों गांव में 22-22 स्ट्रीट लाइट दी गई हैं। इन लाइटों पर भी विभाग की तरफ से सब्सिडी दी गई हैं। ये लाइटें पंचायतों को दी गई हैं। इन लाइटों के लगने से दोनों गांव जगमग होंगे।
एडीसी सुशील कुमार ने बताया कि
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सरंक्षण उत्थान एवं महा अभियान को लेकर किसानों में जागरूकता आई है। किसान अब सौर उर्जा से जुड़े उपकरण लेने के लिए आगे आ रहे हैं। किसानों को इस पर सबसिडी भी विभाग की तरफ से दी जाती है। यह किसानों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है, इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Haryana News: 22 जिलों में लगी लोक अदालत दो लाख केसों की हुई सुनवाई, आपराधिक मामले से लेकर यातायात चालान तक थे शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।