Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa News: आसाखेड़ा नहर में री-लाइनिंग में किसानों ने भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, दो जेई बनाए बंधक; प्रशासन के सामने रखी ये शर्त

    By Surender Kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 05:10 PM (IST)

    सिरसा के डबवाली में आसाखेड़ा नहर की री-लाइनिंग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चौटाला गांव के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही किसानों ने मौके पर पहुंचे नहरी विभाग के दो जेई को बंधक बना लिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कि जब तक उच्च अधिकारी उनकी समस्याएं नहीं सुनेंगे तब तक वो जेई को रिहा नहीं करेंगे।

    Hero Image
    आसाखेड़ा नहर में री-लाइनिंग में किसानों ने भ्रष्टाचार के लगाए आरोप।

    संवाद सहयोगी, डबवाली। चौटाला गांव के किसानों ने सोमवार को आसाखेड़ा नहर की री-लाइनिंग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया है। मौके पर पहुंचे नहरी विभाग के दो जेई को बंधक बना लिया, साथ ही किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि नहरी विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से री-लाइनिंग के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। पेड़ों की जड़ों पर नहर बनाई जा रही है। एक सप्ताह पहले बनी नहर में दरारें नजर आने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर समस्या सुनने के बाद ही जेई को करेंगे रिहा

    किसानों ने आरोप लगाया कि निम्न स्तरीय निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है। किसानों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी गठित की जाए, जिसमें किसानों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारी मौके पर आकर उनकी समस्या सुने। जांच टीम गठित करे, तभी वे जेई को छोड़ेंगे।

    ये भी पढ़ें: Haryana Road Accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल, घटना में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल

    री-लाइनिंग में खर्च होंगे साढ़े तीन करोड़ रुपये

    इस मौके पर राकेश कुमार, सोहन लाल पचार, प्रहलाद सिहाग, रामप्रताप पचार, विनोद घिंटाला, साधुराम सहारण, अरविंद सिहाग, बृजपाल पचार, विनोद सिहाग, प्रभु शर्मा, सुधीर खीचड़, कुलदीप गोदारा, हनुमान खीचड़, संदीप खीचड़, प्रभु गोदारा, सुखपाल सिंह, मदन खीचड़, राजकुमार जाखड़, दया राम उलाणिया, कुलदीप चहल, मुखराम लोहमरोड़ आदि मौजूद थे।

    किसानों ने कहा कि करीब चार दशक बाद नहर की री-लाइनिंग हो रही है, जिस पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम घोषणा से यह कार्य हो रहा है। इसके बावजूद अनियमितता होना बड़ा सवाल है। किसानों ने सुबह नौ बजे धरना शुरू किया था।

    हिसार की कंपनी कर रही है निर्माण

    आसाखेड़ा नहर की री-लाइनिंग का कार्य हिसार की कंपनी बालाजी कंस्ट्रक्शन कर रही है। कंपनी संचालक रोहताश कुमार तथा रविंद्र कुमार का कहना है कि वे एग्रीमेंट के मुताबिक काम कर रहे हैं। वहीं, किसानों का कहना है अब तक जितना निर्माण कार्य हुआ है, सारे कार्य की जांच होनी चाहिए। किसानों का कहना है कि नहर के दोनों ओर पांच-पांच फीट का रास्ता है। ठेकेदार उसका निर्माण भी करे।

    ये भी पढ़ें: Pashu Kisan Credit Card: छोटे किसानों के लिए केंद्र सरकार चला रही पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना, मामूली दरों पर मिलेगा लाखों रुपये का लोन