Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pashu Kisan Credit Card: छोटे किसानों के लिए केंद्र सरकार चला रही पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना, मामूली दरों पर मिलेगा लाखों रुपये का लोन

    By Dharmbir Sharma Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:35 PM (IST)

    किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर पशुधन क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। इसके जरिए किसान अपने पालतू जानवरों के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण मामूली ब्याज के दरों पर ले सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से ब्याज की दरों में रिहायत भी दी जाएगी। सरकार की ये योजना छोटे पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है।

    Hero Image
    छोटे किसानों के लिए केंद्र सरकार चला रही पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना।

    जागरण संवाददाता, जींद। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण देने का प्रावधान है, जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। छोटे किसानों को पशुपालन व अन्य स्रोतों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना क्रियान्वित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुपालकों को मिल सकेगा 1.6 लाख का ऋण

    डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल के लिए होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक 1.60 लाख रुपये तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखे हासिल कर सकता है। बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है।

    मामूली ब्याज दर पर मिलेगा ऋण

    पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जाएगा। अगर कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जाएगा। उस पशुपालक को यह ऋण केवल चार प्रतिशत के हिसाब से चुकाना होगा। सात प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से अधिकतम तीन लाख रुपये तक की ऋण राशि पर केंद्र सरकार की ओर से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: ED Raid Dilbagh Singh: मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व विधायक के ठिकानों पर पांच दिन तक चली ED की रेड, दिलबाग हुए गिरफ्तार

    एक साल के अंदर जमा करना होगा ऋण राशि

    कार्ड धारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अंदर किसी भी एक दिन लिए गए ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है, जिससे साल में एक बार ऋण शून्य हो जाए।

    ये भी पढ़ें: Haryana Politics: खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला कहा- जेजेपी राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि...