Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Politics: खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला कहा- जेजेपी राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि...

    By Surender Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:34 PM (IST)

    Haryana News जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सोमवार को गांव खारियां पहुंचे और क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ग्रामीणांचल में युवाओं को खेलों का बेहतर मंच उपलब्ध करवाने तथा उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से यह खेल प्रतियोगिता करवाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान चौटाला ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद राशि भी दी।

    Hero Image
    Sirsa News: गांव खारियां में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सोमवार को गांव खारियां पहुंचे और क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी केवल राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपना दायित्व निभाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाकार फैजलपुरिया,  विर्क व गिरिक मान ने खिलाड़ियों का किया मनोरंजन

    ग्रामीणांचल में युवाओं को खेलों का बेहतर मंच उपलब्ध करवाने तथा उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से यह खेल प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस दौरान गांव खारियां में कलाकार फैजलपुरिया, कुंवर विर्क व गिरिक मान ने खिलाड़ियों का मनोरंजन भी किया।

    बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी नकद राशि

    कार्यक्रम के दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू।

    यह भी पढ़ें: Haryana Politics: कुमारी सैलजा की हिसार में इस दिन से शुरू होगी जनसंदेश यात्रा, कांग्रेस नेता सुरजेवाला भी होंगे शामिल

    पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, शगनजीत सिंह गिल, अमर सिंह ज्याणी, कुलदीप करीवाला, जगसीर सिंह मांगेआना, जयपाल नैन, मदन शर्मा, दीपक शर्मा, पूजा मेहला मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: ED Raid Dilbagh Singh: मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व विधायक के ठिकानों पर पांच दिन तक चली ED की रेड, दिलबाग हुए गिरफ्तार